अष्ट दिवसीय पर्युषण साधना शिविर
सिकंदराबाद।
अष्ट दिवसीय साधना शिविर में भाई-बहनों सहित लगभग 30 संभागियों ने भाग लिया। शिविर में नियमित रूप से भक्तामर, प्रार्थना वृहद् मंगलपाठ, प्राणायाम, योग, कायोत्सर्ग, व्याख्यान, तत्त्वज्ञान, कलर थैरेपी आदि अनेक ज्ञानवर्द्धक प्रयोग करवाए गए। सभी कार्यक्रमों में शिविरार्थियों के अलावा महिला मंडल, तेयुप, किशोर मंडल, कन्या मंडल सभी के सदस्यों ने अपनी सहभागिता निभाई।
साध्वी सुदर्शनप्रभा जी ने राजा उदायी के व्याख्यान का वाचन कर सबका मन मोह लिया। साध्वी चैतन्यप्रभा जी ने तत्त्वज्ञान में आठ कर्मों पर चर्चा करते हुए सबकी जिज्ञासाओं का समाधान उदाहरण सहित दिया। विशेष प्रशिक्षण में प्रमुख वक्ता प्रेम संचेती, नमिता सिंघी, नीरज सुराणा, सरला भूतोड़िया, मोनिका खटेड़, अनिल बोहरा रहे। बबीता संचेती ने नियमित योगाभ्यास करवाया।
साध्वी डाॅ0 मंगलप्रज्ञा जी ने शिविरार्थी भाई-बहनों को प्रेरणा देते हुए कहा कि साधना के पथ पर अग्रसर होते हुए निरंतर आध्यात्मिक विकास करते रहें। शिविर संयोजिका प्रेम संचेती, चांद बैद ने साध्वीश्री जी के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की। शिविर की व्यवस्था एवं सफलता में निर्धारित व्यवस्थापकों का सहयोग सराहनीय रहा।