रक्तदान अमृत स्मरणोत्सव के आयोजन
गोरेगाँव (मुंबई)
अभातेयुप के तत्त्वावधान में सप्त दिवसीय ‘रक्तदान अमृत स्मरणोत्सव’ एमबीडीडी अभियान के अंतर्गत रेलवे स्टेशन टिकिट खिड़की के प्रांगण में आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत उपासक रमेश सिंघवी ने नमस्कार महामंत्र एवं विभिन्न मंत्रोच्चार एवं मंगलपाठ द्वारा विधिवत शुरुआत की। ब्लड बैंक सेंट ग्रोईस हाॅस्पिटल फोर्ट की पूरी टीम का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर विद्या जयप्रकाश ठाकुर अपनी पूरी टीम के साथ आए एवं मानवता के इस नेक काम के लिए तेयुप की टीम को साधुवाद दिया। स्टेशन मास्टर रवि चंदनन ने पूरा सहयोग प्रदान किया एवं शुभकामनाएँ दी। अभातेयुप परिवार से दिनेश सिंघवी, साहिल कोठारी, गौतम कोठारी ने सहभागिता करके युवा टीम का हौसला बढ़ाया। महिला मंडल संयोजिका प्रतिमा सांखला ने अपनी पूरी टीम के साथ उपस्थिति प्रदान कराकर युवाओं को मानव सेवा के हितार्थ कार्य के साधुवाद दिया।
इस अवसर पर तेयुप निवर्तमान अध्यक्ष नीलेश अर्जुनलाल सांखला, तेयुप अध्यक्ष रमेश सिंघवी, मंत्री सुमित चोरड़िया, एमबीडीडी संयोजक दिनेश बोहरा, सह-संयोजक प्रवीण राठोड़ सहित अनेक पदाधिकारीगण एवं गणमान्यजनों की उपस्थितिरही। तेयुप के सहयोगी बनी अनेक राजनैतिक, सामाजिक, धार्मिक संस्थाएँ, युवती-महिलाओं ने भी कैंप का संचालन करते हुए रक्तदान किया। कैंप में कुल 104 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। तेरापंथ सभा, तेयुप, महिला मंडल, किशोर मंडल, कन्या मंडल के सभी पदाधिकारियों एवं पूरे समाज में सराहनीय उपस्थिति एवं सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन मंत्री सुमित चोरड़िया ने किया।