रक्तदान अमृत स्मरणोत्सव के आयोजन

संस्थाएं

रक्तदान अमृत स्मरणोत्सव के आयोजन

राजाजीनगर
अभातेयुप द्वारा निर्देशित यूनाइटेड काॅरपोरेट ब्लड रक्तदान अमृत स्मरणोत्सव-2 के अंतर्गत तेयुप द्वारा ग्रीन अपार्टमेंट, शोभा अपार्टमेंट, प्रेस्टीज अपार्टमेंट एवं बैंगलोर के मंत्री स्क्वायर माॅल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अभातेयुप राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज डागा ने फोन के माध्यम से शुभकामनाएँ प्रेषित की एवं अभातेयुप महामंत्री पवन मांडोत, दक्षिण प्रभारी अमित दक, राज्य प्रभारी राकेश दक की उपस्थिति रही। रक्तदान शिविर की शुरुआत सामुहिक नमस्कार महामंत्र के उच्चारण से की गई। ब्लड बैंक के सहयोग से रविवार को चार कैंप में कुल 83 यूनिट का संग्रह हुआ। ब्लड बैंकों ने परिषद परिवार को सम्मानित करते हुए धन्यवाद व्यक्त किया।
तेयुप अध्यक्ष कमलेश गन्ना के नेतृत्व में परिषद परिवार द्वारा सप्त दिवसीय अमृत स्वर्णोत्सव के अंतर्गत तेयुप, राजाजीनगर ने कुल 15 रक्तदान शिविरों का आयोजन किया। जिसमें कुल 379 रक्त यूनिट संग्रह हुआ, जिसमें विशेष बैगलोर से 60 किलोमीटर दूर स्थित ग्रीन सेफ फैक्टरी में दो शिविर आयोजित हुए। रक्तदान शिविरों के व्यवस्थित आयोजन करने हेतु मुख्य प्रायोजक ‘भेरू कलेक्शन’ शांतिलाल लादूलाल पीतलिया एवं सुरेशचंद, विकासकुमार, मेहता परिवार एवं नवरतन ज्वेलर्स ने अर्थ सहयोग प्रदान किया। परिषद द्वारा प्रायोजक परिवार का जैन पट्ट एवं स्मृति चिÐ द्वारा सम्मानित किया गया। शिविर में प्रबंध मंडल, कार्यसमिति सदस्य, तेयुप सदस्य एवं किशोर मंडल का सहयोग रहा। शिविर को आयोजन में एमबीडीडी प्रभारी सुनील मेहता, संयोजक विनोद कोठारी एवं चेतन मांडोत का श्रम नियोजित हुआ।