बारह व्रत कार्यशाला का आयोजन
विजयनगर
अभातेयुप द्वारा निर्देशित एवं तेयुप द्वारा आयोजित बारह व्रत कार्यशाला का आगाज सभा भवन में विराजित साध्वी प्रमिला कुमारी जी के सान्निध्य में हुआ। इस अवसर पर अध्यक्ष अमित दक ने उपस्थित सभी श्रावकों का स्वागत किया। साध्वीश्री जी ने बारह व्रत की अपने जीवन में महत्ता बताते हुए कहा कि पहला व्रत हैअहिंसा अणुव्रत, श्रावक की दिनचर्या में अनेक तरह के कार्य होते हैं, तो उन्हें बहुत जगह आना-जाना, कमाना, समाज, परिवार, व्यवसाय में कभी भी जाने या अनजाने में हिंसा हो सकती है। साध्वीश्री जी ने कहा कि कभी भी किसी भी निरपराध प्राणी की संकल्पपूर्वक हत्या नहीं करूँगा का संकल्प भी करवाया।
इस अवसर पर बारह व्रत कार्यशाला संयोजक संजय भटेवरा ने उपस्थित सभी श्रावकों को बारह व्रत की पुस्तक एवं फार्म वितरण महिला मंडल के सहयोग से किया। इस अवसर पर तेयुप उपाध्यक्ष-द्वितीय प्रवीण गन्ना, कोषाध्यक्ष राकेश पोखरना, पूर्व अध्यक्ष महेंद्र टेबा एवं महिला मंडल अध्यक्षा पे्रम बाई भंसाली, मंत्री सुमित्रा बरड़िया उपस्थित रही।