नूतन मशीनरी शुभारंभ
राजाजीनगर।
सरिता, कमल, आशीष, अनुज हीरावत की रामचंद्रपुरम स्थित फैक्टी में छः नई मशीनरी का उद्घाटन जैन संस्कार विधि से करवाया गया। जैन संस्कार विधि का शुभारंभ पंच परमेष्ठी नमस्कार महामंत्र का सामुहिक उच्चारण करते हुए संस्कारक रनीत कोठारी एवं राजेश देरासरिया ने विभिन्न मंगल मंत्रोच्चार के द्वारा विधि को संपन्न करवाया। तेयुप परिवार द्वारा हीरावत परिवार को मंगलभावना यंत्र भेंट किया गया। हीरावत परिवार ने आध्यात्मिक भेंट स्वरूप संकल्प एवं त्याग किया। इस अवसर पर तेयुप से ललित मुणोत एवं जैन संस्कार विधि के संयोजक सुनील सिंघवी की उपस्थिति रही।