संस्कार निर्माण शिविर का आयोजन

संस्थाएं

संस्कार निर्माण शिविर का आयोजन

तिरुपुर।
साध्वी डाॅ0 गवेषणाश्री जी के सान्निध्य में संस्कार निर्माण शिविर के दूसरे दिन प्रथम चरण का शुभारंभ प्रार्थना से हुआ। बालोतरा से आए नीकिता ने बच्चों को योगासन कराया। दूसरे चरण में कर्म आठ पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें कार्यक्रम का प्रारंभ मंगलाचरण के साथ साध्वी दक्षप्रभा जी ने किया। साध्वी मयंकप्रभा जी ने भावों की प्रस्तुति देते हुए बच्चों को सारपूर्वक बातें बताई। मुख्य प्रशिक्षक उपासक गौतम वेदमुथा ने अपने विचार प्रस्तुत किए। साध्वी डाॅ0 गवेषणाश्री जी ने कर्म आठ का विवेचन किया। सभा के सहमंत्री संतोष सिंघवी ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन साध्वी मेरुप्रभा जी ने किया।
कार्यक्रम के तीसरे सत्र में मुख्य प्रशिक्षक गौतम वेदमुथा ने बच्चों को कामयाबी के सूत्र बताए एवं पच्चीस बोल का कंठस्थ ज्ञान करवाया। महिला मंउल अध्यक्षा नीता सिंघवी ने बच्चों को ‘एक नियम महाफल’ लघु चलचित्र के द्वारा समझाया। अंत में बच्चों को कायोत्सर्ग मुकेश कोठारी द्वारा करवाया गया। साध्वीश्री जी की प्रेरणा से तेरापंथ से संबंधित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रश्नोत्तर का संचालन सरिता सामसुखा एवं संयोजक मुकेश कोठारी ने किया। इसी सत्र में अनीता बरड़िया ने एक नाटिका एवं अपने विचारों के साथ सात्त्विक भोजन की महत्ता को समझाया।