तत्त्वज्ञान कार्यशाला
राजलदेसर
डॉ0 साध्वी परमयशा जी के सान्निध्य में ‘तत्त्वज्ञ बनो- कार्यशाला’ का आयोजन किया गया। साध्वी डॉ0 परमयशा जी ने कहा कि व्यक्ति के जीवन में टेंशन, डिप्रेशन होता है तो उसे टॉनिक चाहिए, वह है तत्त्वज्ञान। तत्त्वज्ञान मन का कायाकल्प करता है। कार्यक्रम का शुभारंभ नमस्कार महामंत्र के साथ हुआ। साध्वी परिवार की सामुहिक गीतिका हुई।
साध्वी मुक्ताप्रभा जी ने वर्कशॉप में अपनी प्रस्तुति दी। कार्यशाला में भाई-बहनों ने अच्छी संख्या में उपस्थित होकर उसे सफल बनाया। जिज्ञासा संबंधी प्रश्न-उत्तरों का रोचक प्रसंग चला। अनेक भाई-बहनों ने भाग लेकर सेमिनार को रोचक, ज्ञानप्रद और लाभकारक बनाया।