मासखमण तप अभिनंदन के आयोजन
बीदासर
समाधि केंद्र व्यवस्थापिका साध्वी रचनाश्री जी के सान्निध्य में सददारशहर के 11 वर्षीय बालक उदित डागा के मासखमण के तप अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। साध्वी नमनप्रभा जी के संसारपक्षीय तपस्वी भाई उदित और डागा परिवार को संबोधित करते हुए साध्वीश्री जी ने कहा कि तपस्या उतनी ही जरूरी है जितनी माँ की जरूरत होती है। माँ के बिना संसार में नहीं आ सकते हो, वैसे ही तपस्या के बिना संसार से मुक्त भी नहीं हो सकते हो।
साध्वी नमनप्रभा जी ने अपने विचार व्यक्त कर अपने संसारपक्षीय भाई को दीक्षा की प्रेरणा दी। शासनश्री साध्वी मदनश्री जी एवं साध्वीवृंद ने गीत का मधुर संगान किया। सभा की ओर से कोषाध्यक्ष विमल लिंगा, अजित बैंगानी, तेयुप की ओर से नवदीप बैंगानी ने विचार रखे। संजय, कन्या मंडल ने गीत की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का मंगलाचरण महिला मंडल ने किया। कार्यक्रम का संयोजन साध्वी गीतार्थप्रभा जी ने किया।