कार्यकर्ता प्रशिक्षण कार्यशाला एवं अणुव्रत समिति का शपथ ग्रहण समारोह

संस्थाएं

कार्यकर्ता प्रशिक्षण कार्यशाला एवं अणुव्रत समिति का शपथ ग्रहण समारोह

साहुकारपेट, चेन्‍नई
साध्वी अणिमाश्री जी के सान्‍निध्य में अणुव्रत समिति के तत्त्वावधान में तेरापंथ सभा भवन में कार्यकर्ता प्रशिक्षण कार्यशाला एवं शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया।
साध्वीश्री जी ने कहा कि जो व्यक्‍ति संगठन, संस्था से जुड़कर समाज की सेवा करता है, संस्था को चिरंजीवी बनाता है, वह कार्यकर्ता कहलाता है। संगठन व्यक्‍ति की योग्यता में निखार का माध्यम बनता है। उससे उसकी प्रतिभा बढ़ती है, उसकी मूल्यवत्ता बढ़ती है।
साध्वीश्री जी ने नवमनोनीत अणुव्रत समिति की टीम के आध्यात्मिक विकास की मंगलकामना के साथ कहा कि गणाधिपति गुरुदेव तुलसी का अणुव्रत रूपी महान अनुदान जनसाधारण के चारित्रिक विकास में बहुत सहभागी बन रहा है। साध्वी सुधाप्रभा जी ने कहा कि आचार्य महाप्रज्ञ जी के पंचशीलश्रद्धाशील, चिंतनशील, सहनशील, श्रमशील और चारित्रशील इन सिद्धांतों को अपनाने वाला एक सफल कार्यकर्ता बन सकता है।
गौतमचंद सेठिया ने नवगठित टीम का परिचय देते हुए संघीय संस्थाओं की ओर से शुभकामनाएँ प्रेषित की। पूर्वाध्यक्ष संपतराज चोरड़िया ने टीम को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। नवनिर्वाचित अध्यक्ष ललित आंचलिया ने सभी सदस्यों के सहकार और सहयोग से अपने कार्यकाल में संपादित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की।
मंगलाचरण अणुव्रत सदस्यों ने एवं आभार ज्ञापन मंत्री अरिहंत बोथरा ने किया। कार्यशाला के प्रायोजक बाबूलाल विजयकुमार बडाला मनली, चेन्‍नई परिवार का अणुव्रत समिति द्वारा सम्मान किया गया। कार्यशाला में अणुव्रत समिति के निवर्तमान अध्यक्ष सुरेश बोहरा, तेरापंथ समाज के गणमान्य व्यक्‍ति उपस्थित थे।
द्वितीय सत्र में पूर्वाध्यक्ष माला कातरेला ने अपने भावों की अभिव्यक्‍ति दी। मादावरम तेरापंथ ट्रस्ट द्वारा अणुव्रत समिति अध्यक्ष ललित आंचलिया एवं टीपीएफ अध्यक्ष राकेश खटेड़ का सम्मान किया गया। आभार ज्ञापन पंकज चौपड़ा ने और मंच संचालन स्वरूपचंद दांती ने किया।