मेधावी छात्र व प्रोफेशनल सम्मान समारोह
फरीदाबाद।
मेधावी छात्र एवं प्रोफेशनल सम्मान समारोह का आयोजन टीपीए, फरीदाबाद द्वारा तेरापंथ भवन में किया गया। समारोह का संचालन टीपीएफ सचिव रोहित बैद ने किया। समारोह की शुरुआत बहादुर सिंह दुगड़ द्वारा नमस्कार महामंत्र के साथ की गई। जिसके बाद फरीदाबाद सभा अध्यक्ष गुलाबचंद बैद, अणुव्रत समिति अध्यक्ष लाजपत राय जैन, महिला मंडल अध्यक्षा ललिता बैद, तेयुप अध्यक्ष गौतम गोलछा ने सभी मेधावी छात्रों एवं प्रोफेशनल की प्रशंसा कर प्रोत्साहन बढ़ाया। समारोह का तकनीकी संचालन कर रहे लोकेश चोपड़ा ने टीपीएफ परिचयात्मक वीडियो दिखाकर सभी को टीपीएफ के उद्देश्य एवं फोरम द्वारा किए जा रहे आयामों से अवगत कराया। टीपीएफ नाॅर्थ जोन अध्यक्ष विजय नाहटा ने बच्चों के कठिन परिश्रम की प्रशंसा की और उन्हें आगे बढ़ने के लिए टिप्स भी दिए।
टीपीएफ, फरीदाबाद के अध्यक्ष राकेश सेठिया ने भी बच्चों की उपलब्धियों का गुणगान करके उत्साह बढ़ाते हुए उनका स्वागत किया। चार प्रतिभाशाली वक्ताओं की टीम (टीपीएफ संयुक्त सचिव निकिता जैन, फेमिना संयोजक खुशबू सेठिया, कार्य समिति सदस्य ममता सामसुखा एवं सिद्धांत जैन) ने सभी छात्रों एवं प्रोफेशनल का संक्षिप्त परिचय देकर बखूबी कार्यक्रम को गति प्रदान की। मेधावी छात्रों और प्रोफेशनल में से कुछ ने अपने अनुभवों को साझा कर सभागार को भावुक कर दिया।
एनईसी सदस्य सपना जैन एवं टीपीएफ फेमिना सह-संयोजक जागृति गुलगुलिया, नेहा दुगड़ एवं रोमन बैद ने सभी छात्रों के लिए टीम बिल्डिंग एवं क्विज एक्टिविटी भी करवाई। समारोह के अंत में टीपीएफ कोषाध्यक्ष लोकेश चोपड़ा ने कार्यक्रम का संचालन कर रही पूरी टीम की प्रशंसा करते हुए सभी का आभार प्रकट किया और मेधावी बच्चों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ प्रेषित की।