प्रेक्षाध्यान कार्यशाला का आयोजन

संस्थाएं

प्रेक्षाध्यान कार्यशाला का आयोजन

जलगाँव।
तेरापंथ सभा के अंतर्गत प्रेक्षाध्यान दिवस के अवसर पर डाॅ0 मुनि आलोक कुमार जी के सान्निध्य में एवं प्रेक्षाध्यान के मुख्य प्रशिक्षक के रूप में इंदौर से पधारे हुए राजेंद्र मोदी की मुख्य उपस्थिति में प्रेक्षाध्यान कार्यशाला अणुव्रत भवन, जलगाँव में मनाई गई। इस प्रेक्षाध्यान कार्यशाला में सुबह भाइयों के सत्र में कुल 68 भाइयों की उपस्थिति रही व शाम को बहनों के सत्र में कुल 65 बहनों की उपस्थिति रही। दोनों सत्रों को मिलाकर कुल 133 भाई-बहनों ने प्रेक्षाध्यान कार्यशाला में अपनी सहभागिता दर्ज कराई। कार्यक्रम की शुरुआत मुनिश्री द्वारा नमस्कार महामंत्र के सामुहिक जप के द्वारा हुई।
मुनि हिमकुमार जी ने गीत का संगान किया। सुबह के सत्र में सभा अध्यक्ष जितेंद्र चोरड़िया ने शाम के सत्र में महिला मंडल अध्यक्षा निर्मला छाजेड़ ने अपना अध्यक्षीय वक्तव्य दिया व इंदौर से समागत प्रेक्षाध्यान के मुख्य प्रशिक्षक राजेंद्र मोदी का स्वागत किया। राजेंद्र मोदी ने भाइयों एवं बहनों को प्रेक्षाध्यान, ध्यान, कायोत्सर्ग, समताल प्रेक्षा, महाप्राण ध्वनि एवं आसन के नए-नए प्रयोग करवाए। मुनि डाॅ0 आलोक कुमार जी ने ध्यान की विभिन्न मुद्राओं के प्रयोग करवाए। इस अवसर पर महाराष्ट्र सरकार आरोग्य विभाग द्वारा आरोग्य भूषण पुरस्कार से सम्मानित डाॅ0 रोशन भंडारी, नंदुरबार से विशेष रूप से उपस्थित थे। प्रेक्षाध्यान मुख्य प्रशिक्षक राजेंद्र मोदी, इंदौर एवं डाॅ0 रोशन भंडारी, नंदुरबार का साहित्य भेंट के द्वारा सम्मान, सत्कार किया गया।
मुनि डाॅ0 आलोक कुमार जी ने कहा कि तेरापंथ धर्मसंघ के दसवें आचार्यश्री महाप्रज्ञ जी का प्रेक्षाध्यान एक ऐसा अवदान है जो पूरे मानव मात्र के लिए उपयोगी है। तेरापंथ सभा मंत्री निरज समदरिया ने कार्यक्रम का सूत्र संचालन किया साथ ही राजेंद्र मोदी का संक्षिप्त परिचय करवाया। शाम को बहनों के सत्र में संक्षिप्त परिचय महिला मंडल कोषाध्यक्ष शीतल अरुण बुच्चा ने करवाया। भाइयों के सत्र में पवन सिंघी ने एवं बहनों के सत्र में वीणा देवी छाजेड़ ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उमेश सेठिया, सभा उपाध्यक्ष राजकुमार सेठिया, अशोक धाड़ेवा, सहमंत्री रूपेश सुराणा व सभी सदस्यों ने भरपूर समय का नियोजन किया।