अणुव्रत समिति द्वारा कार्यशाला का आयोजन

संस्थाएं

अणुव्रत समिति द्वारा कार्यशाला का आयोजन

जयपुर।
अणुव्रत समिति, जयपुर और संस्कृति चिल्ड्रन्स अकैडमी के संयुक्त तत्त्वावधान में एक वर्कशाॅप का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न विषयों के अलग-अलग सत्र आयोजित किए गए। प्रथम सत्र पर्यावरण तथा द्वितीय सत्र स्वास्थ्य और आर्थिक समृद्धि पर था। तृतीय सत्र में प्रश्नोत्तर सत्र में विभिन्न सवालों के जवाब दिए गए। यह एक-जी-21 कार्यक्रम था। जिसमें 21 बच्चों के माता-पिता को बुलाकर इन विषयों पर उन्हें अभिप्रेरित किया गया। पर्यावरण पर चर्चा जयपुर की चोमू तहसील के राडावास काॅलेज के प्रधानाचार्य के0के0 जाट और स्वास्थ्य तथा आर्थिक समृद्धि पर सत्र डाॅ0 जयश्री सिद्धा द्वारा लिया गया।
प्रथम सत्र में 45 मिनट का तथा द्वितीय सत्र 1ः30 घंटे का था। विद्यालय के प्रधानाध्यापक अशोक शर्मा ने संस्कारों का विद्यार्थी जीवन में क्या योगदान है विषय पर चर्चा की। के0के0 जाट ने अपनी जीवनचर्या में कैसे पर्यावरण प्रभावित करता है पर चर्चा की। डाॅ0 जयश्री सिद्धा ने सारे आयामों को अणुव्रत से जोड़ते हुए स्वस्थता के बहुत सारे छोटे-छोटे प्रयोग भी करवाए। सारे माता-पिता इन प्रयोगों से बहुत प्रभावित हुए। आभार ज्ञापन विद्यालय की इंचार्ज प्रीति जैन ने किया।