जैन विद्या परीक्षाओं का आयोजन

संस्थाएं

जैन विद्या परीक्षाओं का आयोजन

चेन्नई।
समण संस्कृति संकाय, लाडनूं के तत्त्वावधान में तेरापंथी सभा, चेन्नई के निर्देशन में साध्वी लावण्यश्री जी की प्रेरणा एवं प्रशिक्षिकाओं के सहयोग से जैन विद्या की परीक्षाओं के 223 फार्म भरे गए।
नमस्कार महामंत्र के उच्चारण के साथ जैन विद्या भाग-1 से 4 तक की परीक्षा एवं भाग-5 से 9 तक की परीक्षाएँ तेरापंथ जैन विद्यालय, साहुकारपेट के प्रांगण में आयोजित की गई। परीक्षा के कुल 223 फार्म भरे गए, जिसमें 152 फार्म भाग-1 से 4 तक एवं 71 फार्म 5 से 9 तक के भरे गए। इन परीक्षाओं के आयोजन में तेरापंथ सभा के सदस्य एवं ज्ञानशाला की प्रशिक्षिकाओं ने महत्त्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया। चेन्नई, साहुकारपेट केंद्र व्यवस्थापक हरीश भंडारी एवं सभा के शिक्षा प्रभारी हेमंत मालू का सहयोग रहा। परीक्षाओं के निरीक्षण हेतु सभा अध्यक्ष उगमराज सांड, निवर्तमान अध्यक्ष प्यारेलाल पितलिया, मंत्री अशोक खतंग का पधारना हुआ।