आचार्य भिक्षु धम्म जागरण के आयोजन

संस्थाएं

सरदारशहर

आचार्य भिक्षु धम्म जागरण के आयोजन

सरदारशहर
आचार्यश्री भिक्षु स्वामी के 221वें चरमोत्सव के अवसर पर तेयुप द्वारा तेरापंथ भवन में धम्म जागरण का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय गायकों के सुमधुर गीतों द्वारा समस्त वातावरण भिक्षुमय बन गया। कार्यक्रम में साध्वी सुदर्शनाश्री जी का सान्निध्य रहा। साध्वीश्री जी द्वारा नमस्कार महामंत्र के साथ कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में कन्या मंडल एवं किशोर मंडल ने अलग-अलग सामुहिक गीतिका का संगान किया। मोहनलाल बरड़िया, मनीष पटावरी, तेयुप अध्यक्ष लोकेश सेठिया, ऋषभ दुगड़, अर्हम सुराणा, संगीता बच्छावत, वर्षा बैद, भारती नाहटा आदि ने प्रस्तुतियाँ दी। कार्यक्रम में श्रावक-श्राविका समाज की अच्छी उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन धीरज छाजेड़ ने किया।