पंचरंगी अनुष्ठान का आयोजन

संस्थाएं

पंचरंगी अनुष्ठान का आयोजन

मैसूर।
मुनि रश्मि कुमार जी के सान्निध्य में मैसूर तेरापंथ भवन में पचरंगी तप आराधना कार्यक्रम आयोजित हुआ। मुनि रश्मि कुमार जी ने अणुव्रत चेतना दिवस पर कहा कि छोटे-छोटे व्रतों के पालन करने को ही अणुव्रत कहते हैं। अणुव्रत नाम को जागृत एवं जन्मदाता तेरापंथ के आचार्य तुलसी ही थे, जिन्होंने इस अणुव्रत नाम की क्रांति पूरे विश्व में जन-जन तक पहुँचाने का कार्य किया। मुनिश्री ने अणुव्रत नाम के महत्त्व को समझाया। मुनि प्रियांशु कुमार जी ने पचरंगी तप पर अपने उद्गार व्यक्त किए। कार्यक्रम की शुरुआत महिला मंडल के मंगलाचरण से हुई। इस अवसर पर सभा अध्यक्ष प्रकाश दक, तेयुप अध्यक्ष कमलेश गांधी ने सभी तपस्यी की तप की अनुमोदना करते हुए अपने विचार रखे। इस पंचरंगी तप में मंड्या, मैसूर, नंजूनगुडू, सरगूर, गुंडलपेट, के0आर0 नगर के तपस्वी सहभागी रहे। लगभग 75 से भी ज्यादा श्रद्धालुओं ने पंचोले का प्रत्याख्यान मुनिश्री से किया।