रक्‍तदान शिविर

संस्थाएं

रक्‍तदान शिविर

जयपुर
तेयुप द्वारा स्वैच्छिक रक्‍तदान शिविरों की शृंखला के अंतर्गत सत्र-2021-22 में प्रथम रक्‍तदान शिविर का आयोजन उत्तर-पश्‍चिम रेलवे जयपुर मंडल के परिसर में किया गया। तेयुप के अध्यक्ष राजेश छाजेउ़ के नेतृत्व में जयपुर मंडल में नियुक्‍त सभी कर्मचारियों से रक्‍तदान करने के आग्रह पर संयोजकों के प्रयास से बढ़-चढ़कर रक्‍तदान हुआ।
उत्तर पश्‍चिम रेलवे, जयपुर मंडल के पदाधिकारियों में जयपुर स्टेशन डायरेक्टर गुलाबचंद गुप्ता, डीएससी आरपीएफ कमांडेंट ज्योति मणी का स्वागत परिषद के अध्यक्ष राजेश छाजेड़ ने पचरंगा ओढ़ाकर व साहित्य भेंट कर किया।
तेयुप मंत्री सुरेंद्र नाहटा ने बताया कि कार्यक्रम में मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव के राष्ट्रीय संयोजक हितेश भांडिया, तेयुप के सहमंत्री सौरभ पटावरी सहित अनेक पदाधिकारीगण एवं कार्यकर्ताओं का सहयोग रहा। शिविर में रक्‍त का संग्रहण जयपुरिया ब्लड बैंक के द्वारा किया गया। शिविर में कैब ड्राइवरों ने भी रक्‍तदान करने के प्रति विशेष जागरूकता दिखाई। शिविर का आयोजन बिमला दुगड़ (कांतिकुमार दुगड़ मेमोरियल ट्रस्ट) के प्रायोजकत्व में किया गया।