तपोभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन

संस्थाएं

तपोभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन

पर्वत पाटिया।
तेरापंथी सभा के तत्त्वावधान में साध्वी हिमश्री जी के सान्निध्य में तपोभिनंदन कार्यक्रम रखा गया। साध्वीश्री जी ने तप की महिमा के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि तपस्या करना कोई सहज काम नहीं है, तपस्या करने वाली बहन इंद्रा पुगलिया ने पखवाड़ा करके साहस का परिचय दिया है। शासनश्री साध्वी रमावती जी ने कहा कि तपस्या से कर्म की निर्जरा होती है और अभी तक इस चातुर्मासिक काल में तपस्या पर्वत पाटिया में हुई उसकी जानकारी प्रदान की। तपस्या के क्रम में-35-1, 30-2, 21-1, धर्मचक्र-1, वर्धमान तप, मासखमण निवी का-2, 15-9, 11-7, 9-17, अठाई-75, 7-15, 16-17, 5-61, 4-61, 3-450, 2-500 और उपवास हजारों, एकांतर मासखमण-31, एकांतर श्रावण भादवा-61 इतनी तपस्या अभी तक पर्वत पाटिया पर सानंद संपन्न हुई। सभा मंत्री प्रदीप गंगा, तेयुप मंत्री पवन बुच्चा, गौतम पुगलिया, मिनाक्षी बोथरा और पुगलिया परिवार की बहनों ने तप पर अपने-अपने भाव प्रकट किए। सभा द्वारा तपस्वी बहन का सम्मान किया। कार्यक्रम का संचालन साध्वी मुक्तियशा जी ने किया। अंत में साध्वीश्री जी द्वारा तपस्वी बहन को 15 का प्रत्याख्यान और मंगलपाठ सुनाकर कार्यक्रम संपन्न किया।