निःशुल्क चक्षु परीक्षण, चश्मा वितरण एवं मोतियाबिंद आॅपरेशन शिविर

संस्थाएं

निःशुल्क चक्षु परीक्षण, चश्मा वितरण एवं मोतियाबिंद आॅपरेशन शिविर

पूर्वांचल-कोलकाता।
तेयुप, पूर्वांचल-कोलकाता ने सेवा के अंतर्गत लायंस क्लब और खुशियां फाउंडेशन के साथ मिलकर आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर में 191 जरूरतमंद लोगों का निःशुल्क चक्षु परीक्षण किया, जिसमें से 113 लोगों का निःशुल्क चश्मा वितरण और 20 लोगों का निःशुल्क मोतियाबिंद आॅपरेशन किया जाएगा। कार्यक्रम में अभातेयुप अध्यक्ष पंकज डागा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष-द्वितीय जयेश मेहता, राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्रेयांस कोठारी, निवर्तमान अध्यक्ष राजीव खटेड़, निवर्तमान मंत्री हेमंत बैद, एटीडीसी परामर्शक रवि दुगड़ संस्कारक अनूप गंग, अध्यक्ष संदीप सेठिया, मंत्री सिद्धार्थ दुधोड़िया आदि अनेक पदाधिकारीगण एवं सदस्यों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम के प्रायोजक झूमरमल सेखानी परिवार ने शिविर का सहयोग दिया और इसे आगे भी सहयोग जारी रखने और निरंतर शिविर करने के लिए प्रोत्साहित किया। सेखानी परिवार को बहुत-बहुत साधुवाद। संयोजक नवीन सिंघी एवं रोहित धारेवा के अथक श्रम से शिविर सुव्यवस्थित और सफल रहा।