जप तप महायज्ञ के अंतर्गत अखंड जाप

संस्थाएं

जप तप महायज्ञ के अंतर्गत अखंड जाप

बोरावड़।
अभातेयुप के निर्देशन में तेयुप, बोरावड़ ने जप-तप महायज्ञ का कार्यक्रम आयोजित किया। इस महायज्ञ का उद्देश्य तेरापंथ धर्मसंघ के आद्य प्रवर्तक महामना भिक्षु स्वामी के चरमोत्सव के उपलक्ष्य में अपनी अभ्यर्थना समर्पित करना है। तेयुप, बोरावड़ द्वारा इस पंचदिवसीय अखंड जाप में अपनी सहभागिता दर्ज कराते हुए साध्वी प्रांजलप्रभा जी के सान्निध्य में इस जाप का आयोजन किया गया। साध्वी प्रांजलप्रभा जी ने आचार्य भिक्षु को समर्पित गीतिका के संगान के साथ अपने उद्बोधन में कहा कि अभातेयुप द्वारा भारत वर्ष के युवाओं को आध्यात्मिक जप-अनुष्ठान में जोड़कर सराहनीय कार्य किया जा रहा है। युवाओं में अध्यात्म के प्रति उत्साह बना रहे।
तेयुप के अध्यक्ष विकास चोरड़िया ने बताया कि तेरापंथ भवन, बोरावड़ में आयोजित इस जप अनुष्ठान में समाज के सभी वर्गों ने उत्साह से भाग लिया। लगभग 30 युवकों सहित इस अनुष्ठान में 180 व्यक्तियों ने जाप कर इस अखंड अनुष्ठान में अपनी भूमिका निभाई।