काॅन्फिडेंट पब्लिक स्पीकिंग कार्यशाला का आयोजन
हैदराबाद।
अभातेयुप द्वारा संचालित एवं तेयुप, हैदराबाद द्वारा आयोजित ‘काॅन्फिडेंट पब्लिक स्पीकिंग कोर्स’ का सप्त दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम साध्वी डाॅ0 मंगलप्रज्ञा जी की प्रेरणा से आयोजित हुआ।
तेरापंथ सभा, सिकंदराबाद के अध्यक्ष बाबूलाल बैद एवं तेयुप अध्यक्ष निर्मल दुगड़ ने सभी प्रतिभागियों का और प्रशिक्षक जिनेश हीरावत का स्वागत किया। इस कार्यक्रम के अंतिम दिन दीक्षांत समारोह में साध्वी मंगलप्रज्ञा जी ने कहा कि ज्ञान प्राप्त करने की कोई निर्धारित उम्र नहीं होती। ज्ञान पिपासु और ज्ञान जिज्ञासुओं के लिए उड़ने को विकास का खुला वितान होता है। उत्साह और पुरुषार्थ के संगम से वह सफलता भी प्राप्त कर लेता है।
अभातेयुप का व्यक्तित्व निर्माण के लिए सीपीएस का आयाम महत्त्वपूर्ण है। वक्तृत्व कला के विकास के लिए यह कोर्स वर्तमान की महनीय जरूरत है। ट्रेनर्स द्वारा ट्रेनिंग प्राप्त कर संभागीगण अपने भीतर विश्वास जागृत करते हैं। आत्मविश्वास जगाने वाली और यह प्रक्रिया काफी जनप्रिय बन रही है। साध्वीश्री जी ने कहा कि तेयुप को हमारी प्रेरणा ने नया रंग करके दिखाया। सीपीएस कोर्स आज के समाज की विशेष माँग है। हमने देखा सभी संभागी उत्साह के साथ उपस्थित थे। इस कक्षा के लिए संभागियों के अभिभावकों का भी सक्रिय योगदान रहा। हम सौभाग्यशाली हैं, जिन्हें योग्य बनाने में गुरुदृष्टि और साधु-संतों की प्रेरणा महत्त्वपूर्ण आलंबन है। विकास के ऐसे अवसर जब भी मिलें अपने कदम पीछे न हटाएँ।
तेयुप, हैदराबाद कोषाध्यक्ष ललित लुनिया ने अभातेयुप उपाध्यक्ष रमेश डागा का परिचय दिया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि अभातेयुप उपाध्यक्ष रमेश डागा ने कहा कि संस्कार क्षेत्रगत सीपीएस कार्यक्रम अभातेयुप का एक महत्त्वपूर्ण आयाम है। साध्वी मंगलप्रज्ञा जी जहाँ भी चातुर्मास करते हैं वहाँ हर संस्था को मोटिवेट करते हैं। सीपीएस के राष्ट्रीय मुख्य प्रशिक्षक बैंगलुरु से समागत, हितेश गिरिया का परिचय सीपीएस संभागी नेहा सिंघी ने दिया। तेरापंथ सभा अध्यक्ष बाबूलाल बैद एवं तेरापंथ सभा मंत्री सुशील संचेती भी इस कोर्स में सक्रियता से संभागी बने रहे। प्रतिदिन लगभग चार घंटा चली इसमें समस्त संभागीगण उत्साहित रहे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डेली हिंदी मिलाप की सह-संपादक सरिता बैद एवं बीजेपी सीनियर लीडर चीरा श्रीकांत रहे। चीरा श्रीकांत ने कहा कि हर अभिभावक अपनी भावी पीढ़ी को संस्कार प्रदान करे। श्रम का बोधपाठ सिखाए। इस कार्यशाला के संयोजक प्रकाश दुगड़, विशाल भंडारी, ऋषभ मेहता ने संयोजन किया। साध्वीवंृद ने गीत का संगान किया। तेयुप द्वारा समस्त प्रतिभागियों को सीपीएस प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। प्रतिभागियों ने साध्वीश्री जी के सान्निध्य में समापन सत्र में अनुभव सुनाए एवं प्रसन्नता व्यक्त की। कार्यक्रम में अनेक सभा-संस्थाओं के पदाधिकारीगण एवं गणमान्यजन उपस्थित थे। समस्त तेयुप हैदराबाद टीम एवं किशोर मंडल टीम के श्रम से कार्यक्रम सफल रहा। तेयुप, हैदराबाद के सदस्य आलोक नाहटा ने इस कार्यक्रम में विशेष सहयोग दिया। तेयुप मंत्री रवि प्रकाश कोटेचा ने आभार व्यक्त किया।