संपादकीय

संपादकीय

संपादकीय

संपादकीय
तेरापंथ धर्मसंघ के संघीय समाचारों को जन-जन तक पहुँचाने का माध्यम है-अखिल भारतीय तेरापंथ टाइम्स। मैं स्वयं को सौभाग्यशाली मानता हूँ कि मुझे कार्यकारी संपादक के रूप में यह पुनीत कार्य करने का सुअवसर मिला।
अनंत कृतज्ञता के भावों के साथ परमपूज्य आचार्यप्रवर के श्रीचरणों में वंदना। आपश्री के पावन आशीर्वाद एवं कृपादृष्टि से मुझे राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकजजी डागा ने यह कार्य करने का अवसर प्रदान किया।
गत राष्ट्रीय अधिवेशन में आचार्यप्रवर द्वारा फरमाए गए शब्द-‘तेरापंथ धर्मसंघ का दर्पण है-तेरापंथ टाइम्स’ मेरे लिए जीवन की अमूल्य धरोहर बन गए। आचार्यप्रवर ने आगे फरमाया कि तेरापंथ धर्मसंघ के लिए एवं श्रावक समाज के लिए रोचक और उपयोगी अखबार है-तेरापंथ टाइम्स। परमपूज्य आचार्यप्रवर के ये उद्गार तेरापंथ टाइम्स की उपयोगिता के द्योतक हैं।
अखिल भारतीय तेरापंथ टाइम्स तेरापंथ धर्मसंघ की सभी संस्थाओं-महासभा, प्रोफेशनल फोरम, महिला मंडल, अभातेयुप, ज्ञानशाला, अणुव्रत समिति एवं स्थानीय सभाओं के सभी समाचार एवं धर्मसंघ के विशिष्ट अवसरों पर चारित्रात्माओं की रचनाओं को धर्मसंघ के हर श्रावक-श्राविका तक पहुँचाने में अहम कड़ी है।
साप्ताहिक प्रकाशन के इस उपक्रम से जुड़ने से मुझे आचार्यप्रवर, साध्वीप्रमखाश्री सहित देश-भर में विराजित चारित्रात्माओं द्वारा फरमाए गए प्रवचन पढ़ने का लाभ मिला, उसे अपने शब्दों में लिखने का अवसर मिला जो मेरे जीवन की अमूल्य धरोहर बन गया। इस दौरान शासनमाता साध्वीप्रमुखाश्रीजी के लिए विशेषांक हो या अन्य विशेष अवसर जब भी विशेषांक निकलता तो बहुत-सी नवीन जानकारियाँ मिलती, जिनमें ज्ञान की अभिवृद्धि तो होती ही अपितु उस व्यक्तित्व के बारे में और अधिक जानने का अवसर भी मिलता है।
कार्य संपादन मे कभी शाबाशी तो कभी उलाहना भी मिलता, शाबाशी और अधिक कार्य करने की प्रेरणा देती तो उलाहना भूल सुधार करने और आगे बढ़ने में सहायक बनता।
अनंतानन कृतज्ञता आचार्यप्रवर के चरणों में जिनकी कृपा दृष्टि सदैव बनी रही। शासनमाता साध्वीप्रमुखाश्री कनकप्रभा जी का विशेष वात्सल्य सुखद अनुभूति प्रदान करता। अनंत कृतज्ञता पुण्यात्मा के प्रति।
साध्वीप्रमुखाश्री विश्रुतविभा जी एवं मुख्य मुनि महावीर कुमार जी का आशीर्वाद और मार्गदर्शन मेरे दायित्व को दृढ़ता से करने की प्रेरणा देता, तदर्थ कृतज्ञता।
मुनि दिनेश कुमार जी, अभातेयुप आध्यात्मिक पर्यवेक्षक मुनि योगेश कुमार जी, मुनि नयकुमार जी के प्रति कृतज्ञता जिनका सतत मार्गदर्शन और उत्साहवर्धन एवं नव ऊर्जा का संचार करता।
संपादन कार्य में श्री इंद्र बैंगानी, श्री हनुमान दुगड़, श्री राजेंद्र खटेड़, श्री कमल शर्मा, श्री आर्यन रांका, श्री दिनेश शर्मा का अतुलनीय सहयोग प्राप्त हुआ, जिससे यह कार्य और अधिक सुलभ हो गया। तदर्थ आभार।
विशेष आभार राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पंकज डागा, महामंत्री श्री पवन मांडोत एवं संपूर्ण अभातेयुप परिवार का जिन्होंने मुझे यह कार्य करने के लिए खुला आसमान दिया और हर तरह से सहयोग प्रदान किया।
संस्थागत या क्षेत्रीय समाचारों के प्रकाशन में चारित्रात्माओं द्वारा प्रदत्त रचनाओं के प्रकाशन में यदि प्रमादवश कोई भूल की हो या समाचारों को उचित स्थान नहीं दे पाया तो मैं सरल हृदय से चतुर्विध धर्मसंघ से खमतखामणा करता हूँ।
विशेष धन्यवाद मेरे माता-पिता श्रीमती संतोष देवी-दुलीचंदजी मरोठी को जिन्होंने मुझे धार्मिक संस्कार प्रदान किए। आभार मेरी धर्मसहायिका रेखा मरोठी, पुत्रिया, प्रज्ञा-प्रेक्षा एवं पुत्र राजवीर को जिन्होंने मुझे दायित्व निर्वहन में सहयोग प्रदान किया।
तेरापंथ टाइम्स से जुड़ना मेरे लिए अविस्मरणीय और सुखद रहा। अविस्मरणीय इसलिए कि इसके माध्यम से धर्मसंघ को नजदीक से जानने का अवसर मिला और सुखद इसलिए कि यह मेरे ज्ञान और संस्कारों की श्रीवृद्धि करने का कारण बना।
अभातेयुप के नव नेतृत्व के साथ नई प्रकाशन और संपादकीय टीम को सफलतम कार्यकाल की अग्रिम बधाई और मंगलकामना।
तेरापंथ टाइम्स हर तेरापंथी परिवार, श्रावक-श्राविका का गौरव बने। लोकप्रियता के नव इतिहास रचे।
मंगलकामना शुभकामना।
- दिनेश मरोठी
कार्यकारी संपादक