मंगलभावना समारोह का आयोजन

संस्थाएं

मंगलभावना समारोह का आयोजन

पीतमपुरा, दिल्ली।
शासनश्री साध्वी रतनश्री जी खिलौनी देवी धर्मशाला का चार महीनों का सुखद प्रवास परिसंपन्न कर आचार्यप्रवर के निर्देशानुसार शालीमार बाग, गोयल भवन में पधार रही हैं, उसके उपलक्ष्य में पीतमपुरा तेरापंथ सभा एवं धर्मशाला परिवार द्वारा मंगलभावना समारोह आयोजित किया गया। शासनश्री साध्वी रतनश्री जी ने कहा कि यह पीतमपुरा क्षेत्र दिल्ली में साधु-साध्वियों के चातुर्मासिक क्षेत्रों में पुराना क्षेत्र है। यहाँ की जनता में धार्मिक संस्कार गहरे हैं। यहाँ पर चातुर्मासिक काल में जो-जो अच्छे कार्य हुए हैं वे सब गुरुकृपा का फल है। जो नहीं हुए हैं वह हमारी कमी से नहीं हुए हैं। साध्वीश्री जी ने कहा कि मैं यही कहना चाहती हूँ कि आगंतुक साधु-साध्वियों की हमारे से भी अधिक सेवा करना जो पाया है वह सुरक्षित रखना।
साध्वीवृंद ने सुमधुर गीत का संगान किया। शासनश्री साध्वी सुव्रतांजी, शासनश्री सुमनप्रभा जी ने अपना संबोधन प्रदान किया। कार्यक्रम का शुभारंभ उत्तर दिल्ली महिला मंडल ने मंगल गीत से किया। तेरापंथ महासभा के उपाध्यक्ष संजय खटेड़, तेयुप के मंत्री अमित डूंगरवाल, पीतमपुरा तेरापंथ सभा अध्यक्ष प्रवीण बैंगानी, मनफूल देवी, पीतमपुरा सभा उपाध्यक्ष, शालीमार बाग तेरापंथ सभा अध्यक्षा सज्जन देवी गिडिया, धर्मशाला परिवार से राकेश, ललित, महेश, पश्चिम दिल्ली महिला मंडल अध्यक्षा रीटा चोरड़िया, मधु सेठिया अध्यक्ष महिला मंडल-उत्तर आदि अनेक वक्ताओं ने मंगलभावना व्यक्त की। कार्यक्रम का संचालन पीतमपुरा सभा के मंत्री सुरेंद्र मालू ने किया।