मातृ शक्ति सम्मेलन का आयोजन

संस्थाएं

मातृ शक्ति सम्मेलन का आयोजन

पचपदरा।
तेरापंथ सभा भवन में शासनश्री साध्वी सत्यवती जी के सान्निध्य में आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक द्वारा मातृ शक्ति सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत साध्वी शशिप्रज्ञा जी ने बताया कि माँ में ऐसी शक्ति है जो बच्चों के अंदर विभिन्न संस्कार रूपी रंगों को भरकर सुंदर चित्रण समाज के सामने प्रस्तुत कर सकती है। शासनश्री साध्वी सत्यवती जी ने कहा कि माँ में वह निर्माण शक्ति है जो किसी भी चीज को शून्य से अनंत तक ले जा सकती है और अद्भुत व्यक्तित्व बनाने में सफल हो सकती है।
मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित भगवतदान चारण ने कहा कि संस्कारों का बीजारोपण कर वट्वृक्ष का आकर्षित वन तैयार हो सकता है। आदर्श विद्या मंदिर के बच्चों ने अंग्रेजी, संस्कृत आदि भाषाओं में अपने भावों की प्रस्तुति दी और आपसी वार्तालाप के द्वारा माहौल को रोमांचक बनाया गया। कार्यक्रम में जिला सचिव भगवतदान चारण, स्थानीय समिति के व्यवस्थापक एवं जिला कार्यकारिणी के कर्ता मांगीलाल ढेलड़िया, तेममं अध्यक्ष भाग्यवंती चैपड़ा और आदर्श विद्या मंदिर के कार्यकर्ता, बच्चे और उनकी माताएँ उपस्थित थी। कार्यक्रम का संचालन राजपाल प्रजापति व मंगलाचरण विद्यालय के बच्चों द्वारा किया गया।