द पावर आॅफ रीडिंग कार्यशाला का आयोजन

संस्थाएं

द पावर आॅफ रीडिंग कार्यशाला का आयोजन

नोखा।
अभातेममं के निर्देशानुसार तेममं, नोखा ने शासन गौरव साध्वी राजीमती जी के सान्निध्य में ‘द पावर आॅफ रीडिंग’ कार्यशाला का आयोजन किया। तेममं की अध्यक्ष सुमन मरोठी ने सभी का स्वागत एवं कार्यक्रम का संचालन किया। तेममं की युवती बहनों ने गीत का संगान किया। साध्वी प्रभातप्रभा जी ने कहा कि स्वाध्याय करने से हमारी सोच पाॅजिटिव होती है व स्वाध्याय करने से शक्ति मिलती है अज्ञान का अंधेरा दूर होता है। स्वाध्याय को अपने जीवन का अच्छा साथी बनाएँ।
साध्वी पुलकितयशा जी ने भी अपने विचार रखे। स्वाध्याय को अपने जीवन में उतारें तथा बच्चों में भी पढ़ने के संस्कार डालें। उन्होंने कहा कि किताबें हमारी सबसे अच्छी दोस्त व शिक्षक हैं। उपासक अनुराग बैद ने स्वाध्याय के फायदे बताए। सभा के उपाध्यक्ष सुनील बैद, उपासिका निर्मला सेठिया, समता बैद, मोनिका बैद, मंत्री प्रीति मरोठी, कन्या मंडल सह-संयोजिका मुस्कान रांका, इंदरचंद बैद व बैंगलोर से पधारे बहादुरमल सेठिया आदि ने अपने विचार व्यक्त किए। सभी का आभार ज्ञापन प्रीति मरोठी ने किया।