द पावर आॅफ रीडिंग कार्यशाला का आयोजन
पचपदरा।
तेममं के तत्त्वावधान में शासनश्री साध्वी सत्यवती जी के सान्निध्य में ‘द पावर आॅफ रीडिंग’ कार्यशाला का आयोजन किया गया। साध्वी पुण्यदर्शना जी ने कहा कि रीडिंग से हम आग्रह मुक्त व अपने चिंतन को स्वस्थ बनाकर अच्छे चारित्र का निर्माण कर सकते हैं। शासनश्री साध्वी सत्यवती जी ने कहा कि शिक्षा बिना जीवन अधूरा है और शिक्षा व आचार का जब मिलाप होता है व काले-काले समायरे का आचरण होता है। तो सुंदर व्यक्तित्व का निर्माण हो सकता है। महिला मंडल अध्यक्षा भाग्यवंती चैपड़ा ने अपने भावों को व्यक्त किया। कार्यक्रम का प्रारंभ प्रेरणा गीत से हुआ। संचालन मंत्री ललिता चैपड़ा ने किया।