लक्ष्य की ओर हो ऊँची उड़ान

संस्थाएं

लक्ष्य की ओर हो ऊँची उड़ान

जोधपुर।
अणुव्रत समिति व तेममं, जोधपुर के संयुक्त तत्त्वावधान में साध्वी रतिप्रभा जी के निर्देशन में साध्वी मनोज्ञयशा जी व साध्वी पावनयशा जी के सान्निध्य में ‘लक्ष्य की ओर हो ऊँची उड़ान-नैतिकता के साथ’ विषयक कार्यक्रम का आयोजन पब्लिक पार्क के पीछे स्थित प्रज्ञा निकेतन छात्रावास में आयोजित हुआ। अणुव्रत समिति सदस्यों द्वारा अणुव्रत गीत द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। महिला मंडल मंत्री पूजा सालेचा ने सभी का स्वागत किया व अणुव्रत अध्यक्ष गोविंदराज पुरोहित के कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी। प्रज्ञा निकेतन की अध्यक्ष डाॅ0 मीना बरड़िया ने साध्वीवृंद व पधारे हुए सभी अतिथियों व छात्रावास परिवार की ओर से स्वागत किया। प्रज्ञा निकेतन के छात्रों ने भी गीतिका के माध्यम से साध्वीवृंद का भावभीना स्वागत किया।
साध्वी मनोज्ञयशा जी ने कहा कि जीवन हर प्राणी जीता है लेकिन कैसे जीता है यह महत्त्वपूर्ण है। ऐसे छात्र जो अपने जीवन में कठिनाइयों को नजरअंदाज करते हुए स्वयं अपने बल पर समाज के सामने बहुत कुछ करने का जज्बा रखते हैं। लक्ष्य के साथ गति, नेक इरादे, इससे व्यक्ति अपने व्यक्तित्व को और अधिक ऊँचा उठा सकता है। साध्वी पावनयशा जी ने कहा कि मानव जीवन दुर्लभ है और व्यक्ति अपनी कथनी-करनी के अनुसार फल प्राप्त करता है। 
नवनियुक्त वाईस चांसलर कुसुमलता भंडारी का अभिनंदन इस अवसर पर अणुव्रती, कन्या रत्न उपाधि से सम्मानित डाॅ0 कुसुमलता भंडारी का महात्मा गांधी दिव्यांग विश्वविद्यालय की नवमनोनीत, संस्थापक वाईस चांसलर के रूप में नियुक्त होने पर तेरापंथ महिला मंडल व अणुव्रत समिति, जोधपुर की ओर से अणुव्रत टुपट्टा, माला, शाॅल साफा, साहित्य से अभिनंदन कर उनके प्रति मंगलकामना की। इस अवसर पर डाॅ0 कुसुमलता भंडारी ने अपनी भावाभिव्यक्ति दी। इस अवसर पर अनेक गणमान्यजन उपस्थित थे। आभार अणुव्रत समिति सहमंत्री विनोद सुराणा व संचालन मंत्री मितेश जैन ने किया।