अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस पर रक्तदान
विजयनगर
अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर कर्नाटक सरकार के साथ मिलकर तेयुप ने युवा दिवस का आयोजन किया। इस अवसर पर 4 कॉलेजों में रक्तदान पर चित्रकला पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया
गया, जिसमें सैकड़ों युवाओं ने भाग लिया। विजेता विद्यार्थियों को तेयुप द्वारा पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में डॉ0 महेश कुमार (जिला एड्स नियंत्रण अधिकारी, कर्नाटक सरकार), नंजेगौड़ा (सहायक निदेशक -एड्स नियंत्रण, कर्नाटक सरकार) एवं कर्नाटक सरकार के कई गणमान्य सदस्य उपस्थित थे। डॉ0 महेश कुमार ने बताया कि तेयुप विजयनगर जैसी संस्थाओं पर हमें नाज है, जो रक्तदान जैसे जनोपयोगी कार्य कर रहे हैं। ऐसी संस्थाओं को आगे आना चाहिए।
तेयुप एवं पूर्व अभातेयुप संगठन मंत्री पवन मांडोत ने अभातेयुप एवं तेयुप की गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। तेयुप अध्यक्ष अमित दक ने तेयुप, विजयनगर को कर्नाटक सरकार के साथ मिलकर कार्य करने का अवसर देने के लिए धन्यवाद प्रेषित किया। इस अवसर पर तेयुप मंत्री विकास बांठिया, सहमंत्री कमलेश चोपड़ा, कोषाध्यक्ष राकेश पोखरना उपस्थित थे। सभी का सम्मान किया गया।