अणुव्रत क्रिएटिविटी काॅन्टेस्ट-2023 जिला स्तरीय स्कूल प्रतियोगिता का आयोजन

संस्थाएं

अणुव्रत क्रिएटिविटी काॅन्टेस्ट-2023 जिला स्तरीय स्कूल प्रतियोगिता का आयोजन

चेन्नई।
तेरापंथ जैन विद्यालय, साहूकारपेट, चेन्नई में साध्वी लावण्यश्री जी से मंगलपाठ श्रवण करने के पश्चात स्कूल लेवल के विजेता बच्चों का रजिस्ट्रेशन कर प्रतियोगिताओं का आरंभ किया। यह प्रतियोगिताएँ स्कूल के पाँचवीं कक्षा से आठवीं कक्षा के एक ग्रुप में 6 प्रतियोगिताएँ, इसी प्रकार नवीन से लेकर 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए 6 प्रतियोगिताओं के रूप में रखी गई। चित्रकला प्रतियोगिता, गीत गायन समूह एवं एकल प्रतियोगिता, कविता लेखन, निबंध लेखन एवं भाषण प्रतियोगिता इस प्रकार सारी प्रतियोगिताओं के लिए विविध निर्णायकों द्वारा जिला स्तरीय विजेताओं के निर्णायक की भूमिका गौतम सेठिया, निर्मल सेठिया, सुनील बाफना, सिद्धांत बोहरा, मनीषा चोरड़िया, रेखा पींचा, रेखा मरलेचा, प्रमिला बोथरा, मिलन चोपड़ा, डाॅ0 संतोष नाहर, डिंपल मूथा ने अदा की।
द्वितीय चरण में अणुव्रत क्रिएटिविटी काॅन्टेस्ट, चेन्नई जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं के प्रायोजक विजयराज पुष्पा कटारिया द्वारा बच्चों को अपने माता-पिता, अभिभावकों एवं प्रशिक्षकों का सम्मान एवं कहना मानने पर अपने वक्तव्य में जोर दिया। सभी निर्णायकों का सम्मान अणुव्रत समिति अध्यक्ष ललित आंचलिया, मंत्री स्वरूपचंद दांती, प्रायोजक विजयराज पुष्पा कटारिया द्वारा किया गया। अणुव्रत क्रिएटिविटी काॅन्टेस्ट 2023 की राष्ट्रीय साउथ जोन प्रभारी सुभद्रा लुणावत ने चेन्नई जिला के 36 स्कूलों द्वारा किए गए प्रतिभा के प्रदर्शन की प्रशंसा की। कुशल बांठिया तमिलनाडु राज्य प्रभारी एसीसी-23 के साथ अणुव्रत समिति के प्रदीप बाफना, अनिल बोथरा, रोशन बोथरा के साथ पदाधिकारियों एवं अनेक सदस्यों का प्रतियोगिताओं के संचालन में पूर्ण श्रम नियोजित हुआ। टीपीएफ हुनर राष्ट्रीय संयोजक अनिल लुणावत द्वारा प्रतियोगिताओं में माइक सिस्टम का सहयोग प्राप्त हुआ। तेरापंथ एजुकेशनल एंड मेडिकल ट्रस्ट द्वारा प्रतियोगिताओं में तेरापंथ जैन विद्यालय साहूकारपेट स्कूल प्रांगण उपलब्ध कराया गया। कार्यक्रम का संचालन सुभद्रा लुणावत द्वारा किया गया। स्कूल स्तरीय सभी विजेताओं एवं प्रशिक्षकों का भी सम्मान किया गया।