तेयुप द्वारा सेवा कार्य
सरदारशहर।
तेयपु, सरदारशहर एवं जीवन रेखा (हार्ट एवं क्रिटिकल केयर हाॅस्पिटल) चुरु के संयुक्त तत्त्वावधान में निःशुल्क चिकित्सा परामर्श एवं जाँच शिविर का आयोजन तेरापंथ भवन में किया गया। इस शिविर में हृदय रोग विशेषज्ञ, वरिष्ठ फिजीशियन एवं वरिष्ठ हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ डाॅक्टर्स की सेवाएँ उपलब्ध रही। शिविर में हीमोग्लोबिन, ब्लड शूगर, सीबीसी, बीपी, ईसीजी आदि बीमारियों की जाँचें निःशुल्क रही। शिविर में एक्स-रे की सुविधा तेयुप द्वारा निःशुल्क की गई।
साध्वी सुदर्शनाश्री जी ने मंगलपाठ सुनाया। निःशुल्क चिकित्सा परामर्श एवं जाँच शिविर में 125 रोगी लाभान्वित हुए। इस शिविर में सहयोगी संस्थाएँ तेरापंथी सभा, तेममं, महाप्रज्ञ अध्यात्म एंड एजुकेशनल फाउंडेशन रही। शिविर में तेरापंथी सभा मुख्य ट्रस्टी राजेश बुच्चा, सभा मंत्री राजीव दुगड़, सभा उपाध्यक्ष महेंद्र बरड़िया, तेयुप अध्यक्ष लोकेश सेठिया, मंत्री गौतम सेठिया सहित अनेक पदाधिकारीगण एवं सदस्यों की उपस्थिति रही। तेयुप, किशोर मंडल, कन्या मंडल टीम के सदस्यों ने व्यवस्थाओं में सहयोग दिया।