बैंगलोर स्तरीय व्यक्‍तित्व विकास कार्यशाला

संस्थाएं

बैंगलोर स्तरीय व्यक्‍तित्व विकास कार्यशाला

विजयनगर
अभातेयुप के तत्त्वावधान में तेयुप द्वारा बैंगलोर स्तरीय व्यक्‍तित्व विकास कार्यशाला ‘कर्तव्य बोध - मेरी परिषद-मेरा दायित्व’ की अभातेयुप के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिनेश पोखरना की अध्यक्षता में शुरुआत हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ सामुहिक मंगलाचरण से हुआ। तत्पश्‍चात विजय गीत का संगान विजय स्वर संगम के साथियों के द्वारा किया गया। श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन अभातेयुप के निवर्तमान अध्यक्ष एवं कार्यशाला के मुख्य वक्‍ता विमल कटारिया द्वारा
किया गया। तेयुप अध्यक्ष अमित दक
ने स्वागत वक्‍तव्य में परिषद द्वारा किए गए कार्य एवं आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी एवं सभी आगंतुकों का स्वागत किया।
इस अवसर पर सभी को कार्यशाला किट का वितरण भी किया गया। मुख्य वक्‍ता अभातेयुप निवर्तमान अध्यक्ष विमल कटारिया ने अपने वक्‍तव्य में कहा कि कार्यकर्ताओं को अपना विजन क्लियर रखना चाहिए। परिषद के अध्यक्ष से लेकर हर एक सदस्य को अपने कर्तव्य का बोध होना जरूरी है। हर सदस्य को परिषद के प्रति अपने दायित्व को समझना चाहिए।
अभातेयुप से पवन मांडोत ने अपने विचारों की प्रस्तुति दी।
राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिनेश पोरखना ने कहा कि अगर हम छोटी बातों का ध्यान रखें तो आप सभी अपने दायित्व का निर्वाह अच्छे तरीके से कर सकते हैं, संगठन में तीन बातों का ख्याल रखना चाहिए। सभी को साथ मिलकर कार्य करना चाहिए। सभा अध्यक्ष राजेश चावत, महिला मंडल से प्रेमबाई भंसाली ने भी अपने विचार रखे।
इस अवसर पर अभातेयुप परिवार से सतीश पोरवाड़, गौतम खाब्या, राकेश दक एवं परिषद के पूर्व अध्यक्ष महेंद्र टेबा, अभिषेक कावड़िया, महावीर टेबा, उपाध्यक्ष प्रथम मनोज बरड़िया, सहमंत्री कमलेश चोपड़ा, हितेश भटेवरा, कोषाध्यक्ष राकेश पोखरना, संगठन मंत्री दीपक भूरा, गांधीनगर परिषद से अध्यक्ष विनय बैद, राजाजीनगर से अध्यक्ष मनोज मेहता, हनुमंतनगर से धर्मेश कोठारी एवं आर0आर0 नगर से अध्यक्ष सुशील भंसाली एवं उनकी टीम उपस्थित रही। कार्यक्रम का संचालन मंत्री विकास बांठिया एवं आभार सहमंत्री कमलेश चोपड़ा ने किया।