युवा बनें जीवन रक्षक कार्यशाला

संस्थाएं

युवा बनें जीवन रक्षक कार्यशाला

उत्तर हावड़ा।
अभातेयुप के निर्देशन में तेयुप, उत्तर हावड़ा द्वारा तेरापंथ टास्क फोर्स का फिजिकल कैंप हरिणघाटा में आयोजित किया गया। एनडीआरएफ 02 बटालियन द्वारा प्रशिक्षित तेरापंथ टास्क फोर्स के कैडेट्स ने विभिन्न विषयों पर थियोरेटिकल एवं प्रेक्टिकल ट्रेनिंग दी गई। इस कार्यक्रम में एनडीआरएफ 02 बटालियन के राकेश मंडल, डी0के0 यादव, अभिषेक कुमार राव, गोविंदर सिंह एवं मनीष दुबे ने 22 संभागियों को मेडिकल आपदा, पानी आपदा, आग आपदा, साँप या जानवर के काटने से निपटने के गुण सिखाए। अभातेयुप सदस्य एवं तेयुप, उत्तर हावड़ा के अध्यक्ष संदीप कुमार डागा ने सभी का स्वागत किया। इस कैंप की उपयोगिता बताते हुए कार्यक्रम को सभी के लिए महत्त्वपूर्ण बताया।
अभातेयुप सदस्य एवं टीटीएफ के जोनल प्रभारी अजय पींचा, अभातेयुप सदस्य सुनील दुगड़, तेयुप मुर्शिदाबाद के अध्यक्ष दीप पुगलिया सहित अनेक गणमान्यजनों की उपस्थिति रही। अभातेयुप सदस्य एवं तेयुप, उत्तर हावड़ा के अध्यक्ष संदीप कुमार डागा एवं मंत्री विनीत कोठारी ने मोमेंटो देकर एनडीआरएफ 02 बटालियन का सम्मान किया। तेयुप के 4 सदस्यों एवं तेरापंथ किशोर मंडल, उत्तर हावड़ा के 8 सदस्यों, पूर्वांचल के 9 सदस्यों, तेयुप मुर्शिदाबाद के 1 सदस्य एवं तेरापंथ किशोर मंउल दक्षिण हावड़ा के 1 सदस्य, कुल 22 सदस्यों ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई। तेयुप उत्तर हावड़ा के मंत्री विनीत कोठारी ने सभी को सार्टिफिकेट प्रदान करवाया। तेयुप, उत्तर हावड़ा के कार्यकारिणी समिति सदस्य एवं किशोर मंडल प्रभारी भरत कुमार बैद ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।