निःशुल्क आई कैंप का आयोजन
सैंथिया।
तेयुप, सैंथिया द्वारा मेगा निःशुल्क आई कैंप का आयोजन बीरभूम विवेकानंद होमियोपैथिक मेडिकल काॅलेज में किया गया। आई कैंप के चिकित्सा सेवा कार्य के लिए कोलकाता से शंकर नेत्रालय की 10 डाॅक्टर की टीम की उपस्थिति रही। मेगा आई कैंप के द्वारा सैंथिया और आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में निम्न वर्ग के लोगों की आँखों का परीक्षण निःशुल्क किया गया। बीरभूम विवेकानंद होमियोपैथिक काॅलेज में आयोजित मेगा आई कैंप में 416 लोगों को निःशुल्क आँखों की चिकित्सा का लाभ मिला, जिसमें कुल 155 चश्मे तेयुप, सैंथिया द्वारा निःशुल्क वितरण किए जाएँगे।
इस कैंप के अंतर्गत 71 जरूरतमंद लोगों का मोतियाबिंद का आॅपरेशन भी शंकर नेत्रालय, कोलकाता में निःशुल्क कराया जाएगा। दो दिवसीय कार्य में संपूर्ण तेरापंथ समाज का योगदान रहा। तेयुप द्वारा शंकर नेत्रालय एवं होमियोपैथिक काॅलेज को उनकी सेवाएँ के लिए मोमेंटो से सम्मानित किया गया।
कैंप में सैंथिया एमसलए नीलाबती साह की उपस्थिति रही और सफलतापूर्वक कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए सैंथिया को बधाई दी। उन्होंने अध्यक्ष अभिषेक छाजेड़ को आगे सेवा कार्य के लिए प्रोत्साहन दिया। अभातेयुप सदस्य सुमित छाजेड़, अध्यक्ष अभिषेक छाजेड़ एवं पूरे तेयुप द्वारा उनको मोमेंटो से सम्मानित किया गया। दो दिवसीय मेगा आई कैंप में सैंथिया में पहली बार आई डोनेशन जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत जैन समाज के अलावा भी अन्य समुदाय के लोगों ने आई डोनेशन करने का संकल्प लेते हुए यूनिफार्म डोनर प्लेज किया।
आई डोनेशन जागरूकता कार्यक्रम को सैंथिया में शुभारंभ करने में आई डोनेशन राष्ट्रीय सह-संयोजक सुनील दुगड़ की प्रेरणा एवं सराहनीय योगदान रहा। प्रारंभ से ही मेगा आई कैंप के मार्गदर्शक के रूप में शाखा प्रभारी अजय पींचा का सकारात्मक योगदान रहा। कैंप में सभी तेयुप, सैंथिया के सदस्यों का श्रम एवं सहयोग रहा।