शुद्ध पेय जल सेवा का शुभारंभ

संस्थाएं

शुद्ध पेय जल सेवा का शुभारंभ

कोकराझार
तेयुप द्वारा स्थायी शुद्ध पेय जल परिकल्पना का आरएनबी सिविल हॉस्पिटल में मुख्य अतिथि बीटीआर चीफ प्रमोद बोरो द्वारा उद्घाटन किया गया। बोरो ने उद्घाटन के उपरांत अपने वक्‍तव्य में तेयुप की प्रशंसा करते हुए कहा कि जैन समाज मानव के कल्याण एवं सामाजिक सेवाएँ प्रदान करने में अग्रणीय समाज है। उन्होंने कहा कि जल ही जीवन है, आज आपने अस्पताल में आवश्यक जल सेवा को प्रदान कर मानवता का महान कार्य किया है।
कार्यक्रम का शुभारंभ नमस्कार महामंत्र द्वारा किया गया। तेयुप अध्यक्ष सुमित सेठिया ने अपने स्वागत भाषण द्वारा पधारे हुए सभी आगंतुकों का स्वागत किया। मुख्य अतिथि, कोकराझार म्यूनिसिपल बोर्ड की चेयरपर्सन प्रतिभा ब्रह्मा ने अपने वक्‍तव्य में कहा कि आपका समाज सेवा के प्रति गहरा लगाव देखकर आप सभी के प्रति मैं कृतज्ञता प्रकट करती हूँ। विशेष अतिथि आरएनबी सिविल हॉस्पिटल के सुपरिंटेंडेट ए0एस0 शर्मा ने कहा कि तेयुप ने इस प्रकल्प को अस्पताल प्रांगण में स्थापित कर हमारी बहुत बड़ी आशा को मूर्त रूप दिया है, जिसके लिए हम उनके आभारी हैं।
कार्यक्रम में प्रेस क्लब कोकराझार की अध्यक्षा मोनालिसा शर्मा एवं तेरापंथी सभा के सचिव कन्हैयालाल चोपड़ा तथा वार्ड कमिश्‍नर राजेश बोथरा ने उपस्थित रहकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम में तेरापंथी सभा, तेममं, राजस्थान पंचायत समिति, मारवाड़ी युवा मंच, जागृति शाखा तथा मारवाड़ी समाज के सभी गणमान्य व्यक्‍ति उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन निवर्तमान अध्यक्ष विजय भूरा ने किया। आभार एवं धन्यवाद ज्ञापन तेयुप के सचिव राज कुमार बोथरा ने किया।