द पावर आॅफ रीडिंग कार्यशाला का आयोजन

संस्थाएं

द पावर आॅफ रीडिंग कार्यशाला का आयोजन

अमराईवाड़ी।
अभातेममं के तत्त्वावधान में तेममं, अमराईवाड़ी द्वारा द पावर शिल्पशाला के अंतर्गत ‘द पावर आॅफ रीडिंग’ कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ उपासिका मंजु गेलड़ा ने नमस्कार महामंत्र से किया। तत्पश्चात महिला मंउल की बहनों ने प्रेरणा गीत का संगान किया। महिला मंडल अध्यक्ष लक्ष्मी सिसोदिया ने स्वागत वक्तव्य दिया। मुख्य वक्ता उपासिका मंजु गेलड़ा ने स्वाध्याय के पाँच प्रकारों के माध्यम से बताया कि नियमित रीडिंग करने से ज्ञानवृद्धि, तनावमुक्ति, सकारात्मक सोच को बढ़ावा आदि लाभ हैं, जिससे हमारा मन शांत रहता है। विशिष्ट अतिथि रेखा चिप्पड़ ने बताया कि बुक रीडिंग हमें हर बार कुछ नया सिखाती है। हमें प्रतिदिन कुछ न कुछ पढ़ने का संकल्प करना चाहिए। उपासिका सेजल मांडोत एवं मीनल कदमालिया ने भी द पावर आॅफ रीडिंग पर अपनी भावनाएँ व्यक्त की। कार्यक्रम का संचालन महिला मंडल मंत्री वंदना पगारिया ने किया तथा आभार ज्ञापन श्रीया पगारिया ने किया। कार्यशाला में महिला मंडल व कन्या मंडल की बहनों की अच्छी उपस्थित रही।