दो दिवसीय प्रेक्षाध्यान शिविर

संस्थाएं

दो दिवसीय प्रेक्षाध्यान शिविर

गांधीनगर-बैंगलोर
प्रेक्षा फाउंडेशन, जैन विश्‍व भारती, लाडनूं के अंतर्गत प्रेक्षाध्यान केंद्र राजाजीनगर के सहयोग से तेरापंथ सभा के तत्त्वावधान में साध्वी लावण्यश्री जी के सान्‍निध्य में दो दिवसीय शिविरका शुभारंभ हुआ। साध्वीश्री जी नेकहा कि मुझे स्वयं को भी प्रेक्षाध्यान में काफी रुचि है। इस तरह के शिविरों में संतुलित जीवनशैली का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
बाहर से भीतर की ओर आना है। प्रेक्षाध्यान अपने आपको समझने की प्रक्रिया है। इसमें प्रशिक्षण प्राप्त कर अपना शारीरिक, मानसिक एवं भावनात्मक विकास करना है। स्वयं के द्वारा स्वयं को देखने की प्रक्रिया का नाम हैप्रेक्षाध्यान।
साध्वी सिद्धांतश्री जी एवं साध्वी दर्शितप्रभा जी ने आचार्यश्री महाप्रज्ञ द्वारा रचित गीत का संगान किया। रेणु कोठारी ने प्रेक्षा प्रशिक्षक टीम से सबका स्वागत किया। सभा उपाध्यक्ष महावीर धोका ने सभी का स्वागत किया। शिविर के मुख्य प्रशिक्षक डालमचंद सेठिया के नेतृत्व में रेणु कोठारी व पूजा गुगलिया प्रशिक्षक के दायित्व पर हैं। शिविर व्यवस्था में नीतेश धारीवाल, धनराज डूंगरवाल व संयोजक राजेंद्र बैद का विशेष श्रम लगा। इस शिविर के प्रायोजक पर्वत, सुमन, महावीर, सुखलेचा ज्ञानगढ़, जिगनी हैं।
इस अवसर पर सभा कोषाध्यक्ष बाबूलाल बाफना, तेयुप अध्यक्ष विनय बैद व रूपचंद देसरला विशेष उपस्थित रहे। संचालन सभा मंत्री नवनीत मूथा ने किया।