द पावर आॅफ रीडिंग कार्यशाला का आयोजन

संस्थाएं

द पावर आॅफ रीडिंग कार्यशाला का आयोजन

हैदराबाद।
अभातेममं के निर्देशन में तेममं, हैदराबाद के तत्त्वावधान में साध्वी डाॅ0 मंगलप्रज्ञा जी के सान्निध्य में ‘द पावर आॅफ रीडिंग’ शिल्पशाला का आयोजन तेरापंथ भवन, सिकंदराबाद में हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ साध्वी सुदर्शनप्रभा जी द्वारा नमस्कार महामंत्र के साथ किया गया। मंडल की बहनों द्वारा मधुर स्वर में मंगलाचरण का संगान किया गया। अध्यक्षा कविता आच्छा द्वारा शिल्पशाला में पधारी सभी बहनों का स्वागत व अभिनंदन किया गया। साध्वी सुदर्शनप्रभा जी व साध्वी राजुलप्रभा जी द्वारा विषय पर प्रकाश डाला गया। वर्षा बैद द्वारा मुख्य वक्ता का परिचय दिया गया। 
मुख्य वक्ता रुचि सेठिया ने सरल व अच्छे ढंग से जीवन में रीडिंग के महत्त्व को बताया। साध्वी डाॅ0 मंगलप्रज्ञा जी द्वारा मंगलपाठ के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम का संयोजन मंत्री सुशीला मोदी के द्वारा किया गया। आभार ज्ञापन सुनीता बंबोली द्वारा व फोटोग्राफी मीनाक्षी सुराणा द्वारा की गई। कार्यक्रम को सफल बनाने में संयोजिका प्रभा दुगड़, सुनीता बंबोली, सरिता नखत, कुसुम नाहटा व वर्षा बैद का विशेष सहयोग रहा। कार्यशाला में लगभग 100 श्रावक-श्राविकाएँ, कन्याएँ व किशोर उपस्थित थे।