‘ललकार’ नशामुक्ति अभियान का आयोजन
गोरेगाँव (मुंबई)।
अभातेममं, तेममं, मुंबई के निर्देशन में तेरापंथ कन्या मंडल, गोरेगाँव ‘ललकार’ नशामुक्ति अभियान के तहत कन्या मंडल द्वारा नशा मुक्ति पर नुक्कड़ नाटक रेलवे स्टेशन के बाहर आयोजित किया गया। तेरापंथ कन्या मंडल प्रभारी डिंपल के नेतृत्व में एवं सह-प्रभारी निकिता सिंघवी के मार्गदर्शन में, कन्या मंडल संयोजिका रेनी सिसोदिया, सह-संयोजिका प्रज्ञा सिंघवी, शिखा चंडालिया एवं सभा अध्यक्ष चतरलाल सिंघवी, मंत्री रमेश राठौड़, कन्या मंडल से सहप्रभारी पूनम परमार सहित अनेक पदाधिकारीगण, सदस्यों की सहभागिता रही।
नमस्कार महामंत्र के पश्चात नशामुक्ति पर नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति की गई। जिसमें रैनी, प्रज्ञा, शिखा, नियति, प्रेक्षा, विधि, सिया, कशिश, भूमि, यशा, इशिका ने प्रस्तुति दी। तत्पश्चात कन्याओं द्वारा नशामुक्ति पर नुक्कड़ नाटक द्वारा प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर उपस्थित अन्य समाज के लोगों ने नशामुक्त होने का संकल्प ग्रहण किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में तेरापंथ सभा, महिला मंडल, तेयुप, किशोर मंडल, कन्या मंडल एवं पूरे समाज में सारहनीय उपस्थिति एवं सहयोग रहा।