एकलठाणा व्रत का आयोजन

संस्थाएं

एकलठाणा व्रत का आयोजन

अमराईवाड़ी।
अभातेममं के निर्देशानुसार तेममं द्वारा एकलठाणा का आयोजन नवरात्रि के शुभ अवसर पर किया गया। उपासिका मंजु देवी गेलड़ा ने एकलठाणा के बारे में विस्तार से समझाया कि कैसे हमें एक ही स्थान पर स्थित बैठकर मौनपूर्वक 48 मिनट के समय में आहार ग्रहण करना होता है और पूरे दिन तिविहार त्याग करके सूर्यास्त पश्चात चैविहार त्याग करना होता है।
अध्यक्षा लक्ष्मी सिसोदिया ने बताया कि अभातेममं के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सरिता डागा ने अपने नए सत्र का शुभारंभ एकलठाणा व्रत से किया है साथ ही उपासिका मंजु देवी गेलड़ा के प्रति इस व्रत को करने के लिए विशेष प्रेरणा देने एवं श्रम नियोजन हेतु कृतज्ञता ज्ञापित की। साथ ही पूरे तेरापंथ समाज के प्रति एकलठाणा में सहभागिता हेतु आभार व्यक्त किया। अमराईवाड़ी क्षेत्र से लगभग 110 सहभागियों ने व्रत में भाग लिया। इस कार्यक्रम से सभी परिवार एवं समाज की सभी संस्था-सभा, महिला मंडल, तेयुप, किशोर मंडल, कन्या मंडल एवं ज्ञानशाला के नन्हे बच्चों ने भी व्रत में पूर्ण सहयोग किया। तेरापंथ समाज के साथ-साथ सकल जैन समाज की महिला मंडल भी इस व्रत में जुड़े। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए महिला मंडल की सभी पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी बहनों का विशेष श्रम लगा।