पाणिग्रहण संस्कार

पाणिग्रहण संस्कार

कोयंबटूर।
नोखा निवासी, कोयंबटूर प्रवासी लीलादेवी पूनमचंद मरोठी के सुपुत्र हिमांशु मरोठी का शुभ विवाह गंगाशहर निवासी कडूर प्रवासी विमलचंद बोथरा की सुपुत्री सोनम बोथरा के साथ जैन संस्कार विधि से संस्कारक निर्मल बेगवानी व दीपक कोठारी ने संपूर्ण विधि-विधान व मंत्रोच्चर द्वारा संपन्न करवाया। कार्यक्रम की शुरुआत नमस्कार महामंत्र एवं महावीर स्तुति के संगान से हुई। तेयुप अध्यक्ष नीरज श्रीश्रीमाल ने शुभकामनाएँ प्रेषित की। परिवार की ओर से पूनमचंद मरोठी एवं विमल बोथरा ने आभार व्यक्त किया।