त्रिदिवसीय ग्रो एंड ग्लो कार्यशाला का शुभारंभ

संस्थाएं

त्रिदिवसीय ग्रो एंड ग्लो कार्यशाला का शुभारंभ

बेंगलुरु।
तेरापंथ भवन, गांधीनगर में मुनि हिमांशु कुमार जी के सान्निध्य में तेरापंथी सभा, तेयुप एवं महिला मंडल के तत्त्वावधान में त्रिदिवसीय संस्कार निर्माण कार्यशाला ग्रो एंड ग्लो का शुभारंभ हुआ। मुनि हिमांशु कुमार जी के नमस्कार महामंत्र के द्वारा कार्यशाला का प्रारंभ हुआ। तेरापंथ सभा के अध्यक्ष कमल सिंह दुगड़ ने स्वागत वक्तव्य दिया। मुनि हेमंत कुमार जी ने प्रथम सत्र में बच्चों को जीवन विज्ञान, श्वास, महाप्राण ध्वनि आदि के बारे में जानकारी दी एवं प्रयोग करवाए। द्वितीय सत्र मुनि हिमांशु कुमार जी ने जैन धर्म, 24 तीर्थंकर आदि की जानकारी दी। तृतीय सत्र में मुनि हेमंत कुमार जी ने जैन साधु की भिक्षा विधि ‘गोचरी’ का परिचय प्रस्तुत किया।
चतुर्थ सत्र में मुख्य प्रशिक्षक विनय बैद ने ग्रो एंड ग्लो विषय पर कहानियों के माध्यम से बच्चों को प्रेरित किया। पंचम सत्र में ज्ञानशाला संयोजिका नीता गादिया ने गेम आॅफ इमोशंस का प्रयोग करवाया। सभी सत्रों में विशेष प्रस्तुति देने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। प्रशिक्षक विनय बैद का सम्मान तेयुप अध्यक्ष रजत बैद एवं विमल धारीवाल ने किया। कार्यशाला में लगभग 125 बालक-बालिकाओं ने भाग लिया। उपस्थित सभी बच्चों को पुरस्कृत किया गया। कार्यशाला में तेरापंथी सभा, तेयुप, महिला मंडल, ज्ञानशाला एवं तेरापंथ किशोर मंडल के सदस्यों ने विशेष सहयोग प्रदान किया।