द पावर आॅफ रीडिंग कार्यशाला का आयोजन

संस्थाएं

द पावर आॅफ रीडिंग कार्यशाला का आयोजन

कानपुर।
अभातेममं के तत्त्वावधान में एवं साध्वी संगीतश्री जी के सान्निध्य में ‘पावर आॅफ रीडिंग’ और ‘पावर आॅफ सबकाॅन्सियश माइंड’ कार्यशाला का आयोजन तेरापंथ भवन में हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ साध्वीश्री जी ने नमस्कार महामंत्र से किया। तत्पश्चात महिला मंडल के द्वारा मंगलाचरण किया गया। साध्वी संगीतश्री जी ने कहा कि हर व्यक्ति को अपनी रीडिंग करनी चाहिए। जब हम साहित्य का वाचन करते हैं और पुस्तक पढ़ते हैं, उस समय हमारी एकाग्रता रहनी चाहिए। जिससे हम उस बात को अच्छी तरह से प्रकट कर सकें।
इसी क्रम में साध्वी शांतिप्रभा जी, साध्वी कमलविभा जी व साध्वी मुदिताश्री जी ने कहा कि हमें बाहरी और भीतरी रीडिंग दोनों करनी चाहिए। हमें अपनी बुक के साथ दोस्ती करनी चाहिए। हर बात पर हमें सोचना चाहिए हमारा चिंतन सदैव सकारात्मक होना चाहिए। इसी क्रम में महिला मंडल की कोषाध्यक्ष प्रियंका भुतोड़िया, अंशु जम्मड़ ने भी अपने विचार रखे। सभा के अध्यक्ष धनराज सुराणा, मंत्री संदीप जम्मड़, तेयुप के अध्यक्ष दिलीप मालू ने अपने विचार रखे। धन्यवाद ज्ञापन महिला मंडल की प्रचार-प्रसार मंत्री रितू जैन द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन तेममं की मंत्री प्रभा मालू द्वारा किया गया। साध्वीश्री जी ने मंगलपाठ सुनाकर कार्यक्रम का समापन किया।