संस्कार निर्माण शिविर का आयोजन
गुवाहाटी।
साध्वी स्वर्णरेखा जी के सान्निध्य में तेरापंथी महासभा के तत्त्वावधान में तेरापंथी सभा, गुवाहाटी द्वारा 13 से 19 वर्ष की कन्याओं के लिए संस्कार निर्माण शिविर का आयोजन तेरापंथ भवन में किया गया। पाँच दिवसीय संस्कार निर्माण शिविर का शुभारंभ सामूहिक नमस्कार महामंत्र से हुआ। इस शिविर में साध्वीवृंद के अलावा असम की प्रथम महिला अनीता कटारिया, वरिष्ठ प्राध्यापक डाॅ0 प्रदीप जैन, विशिष्ट चिकित्सक डाॅ0 दिलीप सेठिया एवं डाॅ0 ओ0पी0 गुप्ता, पार्षद रत्ना सिंह, नमिता कोठारी, रश्मि खाटुवाला एवं अरविंद केजरीवाल अलग-अलग दिन प्रशिक्षक एवं प्रमुख वक्ता के रूप में प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित किया। इसी क्रम में प्रथम दिवस में महासभा के उपाध्यक्ष नेमीचंद बैद, केंद्रीय संयोजक सुशील भंसाली, सभाध्यक्ष बजरंग कुमार सुराणा ने अपने भाव व्यक्त किए।
साध्वीश्री जी ने कहा कि बच्चों को कैसे संस्कारी बनाया जाए, इस उद्देश्य से महासभा का उपक्रम काफी अहम है। बच्चे इस शिविर का पूर्ण लाभ लें। कोलकाता से समागत पूजा बोथरा ने प्रशिक्षणार्थियों के लिए साध्वीवृंद से इंटरव्यू के रूप में कई जिज्ञासाओं का समाधान करवाया। इस शिविर के संयोजक निलेश पगारिया एवं सुनीता गुजरानी ने बताया कि इस शिविर के आयोजन में केंद्रीय संयोजक सुशील भंसाली के अलावा स्थानीय स्तर पर रंजू बरड़िया, विनीता सुराणा, मीना बैद एवं रवि बुच्चा का सहयोग रहा। इस शिविर में गुवाहाटी के अलावा सिलचर, बंगाईगाँव (साउथ), नगांव, अलीपुरद्वार, नाहरलगुन, दिनहाटा आदि से लगभग 60 प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया। तेरापंथी सभा, गुवाहाटी के अध्यक्ष बजरंग कुमार सुराणा एवं मंत्री रायचंद पटावरी ने शिविर के शुभारंभ के अवसर पर अपनी प्रसन्नता व्यक्त की।