ईको फ्रेंडली फेस्टिवल

संस्थाएं

ईको फ्रेंडली फेस्टिवल

जसोल।
अणुविभा के तत्त्वावधान में देश के विभिन्न शहरों में अणुव्रत समितियों के माध्यम से इस वर्ष भी ईको फ्रेंडली फेस्टिवल मनाने का व्यापक अभियान चलाया जा रहा है। अणुविभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अविनाश नाहर ने देश भर में हजारों अणुव्रत कार्यकर्ताओं से ईको फ्रेंडली फेस्टिवल मनाने का संदेश जन-जन तक पहुँचाने का आह्वान किया। पर्यावरण जागरूकता अभियान की राष्ट्रीय संयोजिका डाॅ0 नीलम जैन ने बताया कि देश में सैकड़ों स्थानों पर अणुव्रत समितियाँ व अणुव्रत मंच हैं, जो देश में पर्यावरण जागरूकता अभियान, नशामुक्ति, सद्भावना, अहिंसा प्रशिक्षण, चुनाव शुद्धि जैसे विभिन्न मुद्दों पर जन अभियान चलाती है।
अणुव्रत समिति, जसोल अध्यक्ष पारसमल गोलेच्छा, मंत्री सफरुखान ने बताया कि अणुविभा एक वैश्विक संस्था है। अणुव्रत अनुशास्ता आचार्यश्री महाश्रमण जी के आध्यात्मिक मार्गदर्शन में अणुव्रत आंदोलन अहिंसक और शांतिप्रिय समाज की रचना के लिए समर्पित है। समिति प्रचार-प्रसार के दौरन, बैनर द्वारा जन-जागरण नुक्कड़ नाटक मंचन, वीडियो अपील के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण हमारा दायित्व आलेख लेखन एवं प्रकाशन सरीखे कई कार्यक्रम कर रही है।