क्विज प्रतियोगिता का आयोजन

संस्थाएं

क्विज प्रतियोगिता का आयोजन

विजयनगर।
तेरापंथ सभा भवन में मुनि दीप कुमार जी के सान्निध्य में तेयुप के निर्देशन में महातपस्वी, युगप्रधान आचार्यश्री महाश्रमण जी के 50वें दीक्षा कल्याणक महोत्सव वर्ष पर तेरापंथ किशोर मंडल क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मुनि दीप कुमार जी ने कहा कि आचार्यश्री महाश्रमण जी तेरापंथ के 11वें अधिशास्ता हैं, उनका जीवन प्रेरणादाई है, उनके जीवन प्रसंगों पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के आयोजन से स्वतः ही हमें महातपस्वी महामनीषी आचार्यश्री के जीवन को जानने और समझने का मौका मिला है। गुरुदेव का जीवन वृत्तांत किशोरों और युवाओं के लिए पथदर्शक है, इसी भावना से प्रेरित तेरापंथ किशोर मंडल द्वारा आयोजित इस क्विज में श्रावक-श्राविका समाज ने प्रतिभागी बनकर अपने ज्ञान में अभिवृद्धि की है। मुनि काव्य कुमार जी का भी अच्छा श्रम रहा।
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान ज्योतिचरण को मिला, द्वितीय स्थान शासन सरताज, तृतीय स्थान शांति दूत को मिला। प्राप्त टीमों को प्रायोजक मनोहरलाल बाबेल परिवार द्वारा पारितोषिक दिया गया। तेयुप, विजयनगर अध्यक्ष राकेश पोखरना, अभातेयुप साथी एवं तेयुप उपाध्यक्ष विकास बांठिया, संगठन मंत्री पवन बैद, पूर्व तेयुप अध्यक्ष राकेश दुधोड़िया, संपत चावत, सभा, महिला मंडल के पदाधिकारी, परिषद के साथी उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में संयोजक नमन चावत, सह-संयोजक दर्शन बाबेल एवं तेरापंथ किशोर मंडल टीम से रौनक बोथरा का श्रम रहा। किशोर मंडल संयोजक नमन चावत ने सभी का स्वागत किया। आभार ज्ञापन संयोजक विशाल सामसुखा ने किया। कार्यक्रम का संचालन तेयुप पूर्व अध्यक्ष अभिषेक कावड़िया एवं उपाध्यक्ष विकास बांठिया ने किया।