नुक्कड़ नाटक का मंचन

संस्थाएं

नुक्कड़ नाटक का मंचन

गंगाशहर।
युवाओं को जागरूक करने के लिए तेरापंथ कन्या मंडल, गंगाशहर ने श्री जैन पब्लिक स्कूल में नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। जिसमें उन्होंने बताया कि आजकल जगह-जगह हुक्का बार, मद्यपान, सिगरेट और अन्य मादक द्रव्यों का सेवन बढ़ता जा रहा है। जो सिर्फ एक व्यक्ति के लिए नहीं बल्कि उसके पूरे परिवार के लिए खतरनाक साबित हो रहे हैं। इसकी लत लगने से बहुत तरह की गंभीर बीमारियाँ हो रही हैं। समाज में मौजूद युवा आजकल फैशन के चक्कर में व्यसन के रास्ते पर आ रहे हैं, जो कि चिंताजनक और कष्टदायक है, बहुत से युवा इसकी गिरफ्त में पड़ते जा रहे हैं।
नाटक को शाला के विद्यार्थियों और शिक्षकों ने बहुत सराहा। नाटिका के पश्चात सभी विद्यार्थियों ने संकल्प किया कि वो कभी किसी प्रकार का नशा नहीं करेंगे। कन्या मंडल प्रभारी सीमा बोथरा, सहप्रभारी अंकिता सेठिया, कन्या मंडल संयोजिका प्रिया संचेती, सह-संयोजिका मुदिता डाकलिया, महक बोथरा, वर्षा बोथरा, मुस्कान सिंघी, दिव्या नाहर, यामिनी सेठिया, प्रेक्षा भूरा, तुलसी महनोत, निकिता और कुमकुम का सक्रिय सहयोग प्राप्त हुआ।