दो दिवसीय निःशुल्क एक्यूपंक्चर थैरेपी चिकित्सा कैंप का आयोजन

संस्थाएं

दो दिवसीय निःशुल्क एक्यूपंक्चर थैरेपी चिकित्सा कैंप का आयोजन

एचबीएसटी, हनुमंतनगर।
एटीडीसी के अंतर्गत दो दिवसीय थैरेपी कैंप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मंगलाचरण से हुई। तेयुप अध्यक्ष अंकुश बैद ने उपस्थित सभी सदस्यों का स्वागत कर एटीडीसी की गतिविधियों के बारे में बताया। निःशुल्क कैंप से 20 लोग लाभान्वित हुए। एक्यूपंचर सूइयों के द्वारा किया जाने वाला एक सफल ट्रीटमेंट है। इसमें डाॅक्टर मरीज के रोग का पता लगाकर उस खास जगह पर सुइयाँ शरीर के एनर्जी पावन के बहाव को कंट्रोल करने में फायदा देती है। एक्यूपंक्चर तमाम बीमारियों के लिए सहायक होता है। सिवाय उन बीमारियों के जिसमें आपको आॅपरेशन या सर्जरी की जरूरत होती है।
थैरेपिस्ट सोनम हिरावत ने थैरेपी पश्चात परामर्श भी निःशुल्क उपलब्ध कराया। थैरेपी पाने वालों ने इस इलाज के उपरांत काफी आराम महसूस किया। इस आयोजन को सुल बनाने में मंत्री राजीव हिरावत, सहमंत्री देवेंद्र आंचलिया, सहमंत्री-द्वितीय सुमित चिंडालिया, एटीडीसी प्रभारी गौतम खाब्या, सहप्रभारी स्वरूप चोपड़ा, एटीडीसी टीम अग्नेश व महादेवम्मा का विशेष श्रम रहा।