दंपति कार्यशाला का आयोजन
छोटी खाटू।
साध्वी संघप्रभा जी के सान्निध्य में दंपति कार्यशाला जिसका विषय ‘कैसे निभाएँ एक-दूजे का साथ’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मंगलाचरण सुमधुर गीतिका से किरण देवी धारीवाल एवं गुलाब देवी वेद ने किया। साध्वी संघप्रभा जी ने कहा कि दांपत्य केवल तन का नहीं बल्कि दिल की गहराइयों का रिश्ता है। जो खिलाता जिंदगी का गुलिस्ता है। पति-पत्नी ऐसे हमसफर होते हैं जो ता उम्र एक-दूसरे का हाथ थामकर जीवन के हर मोड़ पर आने वाली मुश्किलों को आसान बना लेते हैं। स्नेह, समर्पण, सहजता, सहनशीलता, सकारात्मक सोच, संवेदनशीलता, सेवाभावना कुछ ऐसे तत्त्व हैं जो न केवल दांपत्य को अपितु परिवार को भी मजबूती देते हैं।
इसी संकलन में साध्वी प्रांशुप्रभा जी ने कहा कि दांपत्य जीवन को सुखी बनाने के लिए सहनशीलता, विनम्रता, विश्वास एक-दूसरे के विचारों को समझना आदि गुण होना बहुत आवश्यक है। इसी क्रम में सभा मंत्री विकास सेठिया ने कविता के द्वारा अपनी भावना व्यक्त की। कार्यक्रम का संचालन तेममं की पूर्व मंत्री सुनीता कोचर ने किया। कार्यक्रम में 10 दंपतियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में श्रावक-श्राविकाओं की सराहनीय उपस्थिति रही। कार्यक्रम का आभार ज्ञापन मंगलचंद डूंगरवाल ने किया।