डायबेटिक डिटेक्शन मेडिकल टेस्ट जाँच कैंप का आयोजन
हनुमंतनगर।
तेयुप हनुमंतनगर द्वारा एटीडीसी के अंतर्गत एक दिवसीय मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मंगलाचरण से हुई। तेयुप अध्यक्ष ने उपस्थित सभी सदस्यों का स्वागत कर एटीडीसी की गतिविधियों के बारे में बताया। इस निःशुल्क कैंप से 37 लोग लाभान्वित हुए। इस कैंप के आयोजन मुख्यतः व्यस्क उम्र के लोगों में डायबेटिक के बारे में जागरूकता व जल्द ही सावधानी बरतने की पहल की जाती है। ब्लड टेस्ट के बाद डाॅ0 मेघा का परामर्श भी निःशुल्क उपलब्ध कराया गया। जिससे सभी टेस्ट कराने वाले लाभान्वित हुए। इस अवसर पर सहमंत्री-द्वितीय सुमित चिंडालिया, एटीडीसी प्रभारी गौतम खाब्या, सह-प्रभारी नवरत्न बोल्या, एटीडीसी टीम अग्नेश व महादेवम्मा एवं श्रावक समाज से गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही।