युवा सम्मेलन का आयोजन
मैसूर।
अभातेयुप के तत्त्वावधान में मुनि रश्मि कुमार जी, मुनि प्रियांशु कुमार जी के सान्निध्य में अभातेयुप उपाध्यक्ष-प्रथम पवन मांडोत की अध्यक्षता में युवा शक्ति का शंखनाद युवा सम्मेलन का आयोजन तीन चरणों में संचालित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता मोटिवेशनल स्पीकर राकेश खटेड़, चेन्नई से पधारे। कार्यक्रम का शुभारंभ पवन मांडोत, विशेष अतिथि राकेश खटेड़ व सभा अध्यक्ष प्रकाश दक राॅयल, महिला मंडल अध्यक्षा लक्ष्मी देवी भटेवरा, तेयुप अध्यक्ष कमलेश गांधी द्वारा ध्वजारोहण कर किया गया।
मुनिश्री द्वारा नवकार मंत्र से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। कन्या मंडल ने महावीर अष्टकम का गान किया। तेयुप अध्यक्ष कमलेश गांधी ने पधारे हुए विशिष्ट अतिथि व मेहमानों का स्वागत किया। सभा अध्यक्ष व महिला मंडल अध्यक्षा ने अपना वक्तव्य दिया। तेयुप सदस्य कमल बोहरा ने विशिष्ट अतिथि का परिचय दिया। पवन मांडोत ने कहा कि आदमी जिस गति से मोबाईल टेक्नोलाॅजी के ऊपर आकर्षित हो रहा है। अधिक समय मोबाईल पर बीता रहा है। आज यह कैंसर की तरह लाइलाज बना हुआ है। इसलिए युवाओं को चाहिए इस बीमारी से ऊपर कैस उठा जाए इस ओर युवा को सावधान होना चाहिए। और इससे कैसे दूर हो सकें, उसके बारे मे कुछ टिप्स बताए।
मुख्य वक्ता राकेश खटेड़ ने पूरी युवा शक्ति को बदलते हुए भारत के साथ युवाओं को तेरापंथ धर्म में और आज के विज्ञान में क्या समानता है उसकी संपूर्ण जानकारी दी। मुनि रश्मि कुमार जी ने कहा कि युवाओं को अच्छा सोचना चाहिए, सादा जीवन और तनाव मुक्त जीवन जीना चाहिए। आगे मुनिश्री ने कहा कि आज के युवाओं में पाँच शील होने चाहिएµसहनशील, कर्मशील, विनयशील, श्रद्धाशील, चारित्रशील। मुनि प्रियांशु कुमार जी ने युवाओं को संबोधित कर प्रेरणा दी कि युवाओं को नशे से दूर रहना चाहिए।
कार्यक्रम के दूसरे सत्र में अभातेयुप उपाध्यक्ष-प्रथम पवन मांडोत एवं सम्मेलन के मुख्य वक्ता राकेश खटेड़ ने युवाओं को विज्ञान एवं दर्शन के विषय में जानकारी देते हुए कहा कि युवक समाज की रीढ़ की हड्डी है। युवक अच्छे हैं तो समाज अच्छा है। मुख्य वक्ता ने युवकों से नए-नए कार्य के बारे में शंखनाद करने का आह्वान किया।
सम्मेलन के तृतीय सत्र में जिज्ञासा, समाधान का कार्यक्रम रखा, जिसमें पवन मांडोत ने बाहर से पधारी हुई सभी परिषदों के जिज्ञासा-समाधान का निवारण किया एवं समागत परिषदों का सम्मान का कार्यक्रम हुआ। मुख्य वक्ता राकेश खटेड़ एवं मुख्य प्रायोजक का भी परिषद द्वारा सम्मान किया गया। अभातेयुप के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष-प्रथम पवन मांडोत एवं अभातेयुप परिवार से पधारे सदस्यों का भी सम्मान किया।
आभार तेयुप संगठन मंत्री मोहित बोहरा ने यिका। कार्यक्रम का संचालन विक्रम पितलिया व प्रमोद मुनोत ने किया। कार्यक्रम के मुख्य प्रायोजक बाबूलाल, कन्हैयालाल रहे। सुरेशचंद विकास कुमार उपहार के प्रायोजक रहे। मंड्या, हुनसुर, नंजनगुड, चित्रदुर्गा परिषद तथा परिषद न होते हुए भी गुंडलपेट, एचडी कोटे, के0आर0 नगर, पांडवपुरा आदि क्षेत्र के करीब 150 युवा साथियों ने कार्यक्रम में अपनी सहभागिता दर्ज की।