कार्ड मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन

संस्थाएं

कार्ड मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन

गंगाशहर।
शासनश्री साध्वी शशिप्रभा जी, साध्वी ललितकला जी के सान्निध्य में शांति निकेतन सेवाकेंद्र में ज्ञानशाला आयोजित हुई, जिसमें लगभग 155 ज्ञानार्थी उपस्थित रहे। इस अवसर पर साध्वी स्वस्थप्रभा जी ने अपने जीवन के बारे में एवं गुरुदेव तुलसी के अवदानों के बारे में बच्चों को बताया। साध्वी योगप्रभा जी ने बच्चों को कहानी के माध्यम से नैतिकता, अनुशासन व नशा नहीं करने के बारे में बताया।
ज्ञानशाला प्रभारी चैतन्य रांका ने बताया कि दीपावली के अवसर पर ज्ञानशाला द्वारा कार्ड मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें सभी ज्ञानार्थियों ने भाग लिया। इन सभी व्यवस्थाओं में संयोजिका सुनीता पुगलिया, ज्ञानशाला मुख्य प्रशिक्षिका प्रेम बोथरा सहित सभी प्रशिक्षिकाएँ व ज्ञानशाला सह-प्रभारी रजनीश गोलछा, तेयुप मंत्री भरत गोलछा, तेयुप कार्यकारिणी सदस्य देवेंद्र डागा, विपिन बोथरा सहित सभी सदस्य उपस्थित रहे।